[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss: बिग बॉस से बाहर हुए अभिषेक बजाज का लोगों पर गुस्सा फूट पड़ा है. हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बजाज ने कुनिका को इस शो का सबसे घटिया इंसान बताया. वो कहते हैं कि अश्नूर कौर के साथ उनकी दोस्ती सच्ची थी और कुनिका ने उनकी मां के बारे में जो बातें कही थी वो गलत थी और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
नई दिल्ली. इस हफ्ते के वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया. घर से बाहर निकलते ही अभिषेक बजाज का अपने दोस्तों और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर कॉमेडियन प्रणित मोरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त माना था, लेकिन वीकेंड का वार में उनके ही दोस्त ने उन्हें धोखा देते हुए उनकी पीठ में छुरा मार दिया और उन्हें घर से बाहर कर दिया.
बिग बॉस से बाहर निकलते ही अभिषेक बजाज ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में घर के अंदर के अपने सफर और अश्नूर कौर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की. वो कहते हैं कि वो बिग बॉस में कनेक्शन बनाने के लिए गए थे और उन्होंने घर के अंदर हर किसी के साथ दिल से रिश्ते बनाए थे. एक्टर के मुताबिक वो शो जितने के हकदार थे और उन्होंने गेम को अपना 200 प्रतिशत दिया था. वो अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहते हैं कि घर के अंदर हर कोई अपने असली चेहरे को छिपा रहा था, लेकिन उन्होंने अपना हर साइड दिखाया.
अश्नूर कौर संग रिश्ते पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी
घर के अंदर 11 साल छोटी अश्नूर कौर के साथ अपने रिश्ते और दोस्ती के बारे में वो कहते हैं कि उनका रिश्ता सच था. वो बताते हैं, ‘अश्नूर और मैंने एक बहुत सच्ची दोस्ती साझा की; यह बहुत स्वाभाविक और वास्तविक थी. हम दोनों एक-दूसरे की परवाह करते थे क्योंकि हमें समझ में आया कि घर के अंदर के लोग भरोसेमंद नहीं हैं. इसलिए हमने सोचा कि हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं.
अश्नूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में वो आगे कहते है, ‘हमारे नैतिक मूल्य और विचार समान थे, हमारी राय मिलती थी, इसी तरह हम जुड़े. लेकिन यह एक बहुत सच्ची दोस्ती थी. यह देखना बहुत परेशान करने वाला था कि अश्नूर को हर मामले में मेरे साथ घसीटा जा रहा था. उसके भी अपने विचार और लोगों से निपटने का तरीका है. हम दो व्यक्ति थे; हमारा बंधन इतना मजबूत था कि लोग हमसे जलते थे. वे हमें अलग करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि वे हमें कंट्रोल कर सकते हैं’.
प्रणित मोरे के धोखे पर तोड़ी चुप्पी
प्रणित मोरे से मिले धोखे के बारे में बात करते हुए अभिषेक बजाज कहते हैं कि वो घर के अंदर उनके सबसे अच्छे दोस्त थे. वो दोनों बहुत बातें करते थे और प्रणित को उनकी सारी ताकत और कमजोरी के बारे में बखूबी पता था. इसलिए जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने गेम खेल दिया और अपना कॉम्पिटीशन खत्म कर दिया.
अभिषेक ने कुनिका सदानंद को कहा घटिया प्लेयर
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट कहते हैं कि कुनिका घर की सबसे घटिया प्लेयर हैं. वो सबसे बड़ी हैं लेकिन वो बहुत ही गंदा गेम खेलती हैं. शो में कुनिका को ‘सबसे गंदी खिलाड़ी’ कहते हुए अभिषेक ने कहा, ‘उन्हें मेरी मां के बारे में ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थीं. वह अक्सर सीमाएं पार करती थी, उम्र का कार्ड खेलती थी, महिला कार्ड खेलती थी. मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जहां हमें बड़ों का सम्मान करना सिखाया गया था, और मैं सम्मानजनक बनने की कोशिश कर रहा था. हम सभी प्रतियोगी थे. मैंने भी उसी तरह से उसके साथ बातचीत की.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
[ad_2]
घर से बाहर होते ही बिदके अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद को बताया सबसे घटिया, खास दोस्त पर लगाया विश्वासघात का आरोप


