in

घर रोशन होते ही खुशी से झूम उठा किसान, अचानक मिला मैसेज, पढ़ते ही लगा सदमा, बोला-1 दिन का 78 लाख… Haryana News & Updates

घर रोशन होते ही खुशी से झूम उठा किसान, अचानक मिला मैसेज, पढ़ते ही लगा सदमा, बोला-1 दिन का 78 लाख… Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Mahindergarh News: एक किसान ने हाल ही में अपने घर के मीटर का लोड बढ़वाया था. वह नया मीटर लगने से खुश था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ ऐसा होगा जो उसने कभी नहीं सोचा था. बिल देखकर किसान के पसीने छूट गए.

किसान के चेहरे का रंग उड़ गया.

हाइलाइट्स

  • किसान का एक दिन का बिल 78 लाख रुपए आ गया.
  • घर में कुछ दिन पहले मीटर बदलवाया था.
  • बिजली विभाग ने लापरवाही स्वीकार की है.

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक किसान का घर रोशन होते ही वह खुशी से झूम उठा. उसने अपने घर पर नया मीटर लगवाया था, लेकिन चंद ही दिन बाद बेटे के मोबाइल पर बिजली बिल का ऐसा मैसेज आया जिसे पढ़कर परिवार का सदमा लग गया. उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर यह कैसे हुआ. किसान ने बताया कि एक दिन का बिल 78 लाख रुपए आ गया.

महेंद्रगढ़ जिले के अटेली थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कांटी के एक किसान का एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपए से अधिक का आ गया. यह बिल निगम के मीटर रीडर की लापरवाही के चलते आया है. अब किसान निगम की इस गलती को ठीक करवाने के लिए निगम के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

गांव कांटी के किसान सुरेश कुमार ने अपने मकान में दो किलोवाट का बिजली का मीटर अपनी पत्नी पिस्ता देवी के नाम से लगवाया हुआ है. उसका लोड उसने कुछ दिन पहले ही 2 किलोवाट से बढ़ाकर तीन किलोवाट करवाया था. दो किलोवाट का बिल भी उसने कुछ दिन पहले ही 1717 रुपए जमा करवाया था. ड बढ़वाने के बाद बिजली विभाग ने नया मीटर 26 मार्च को लगा दिया था. जली विभाग के जेई बिल ठीक करने की बात कह रहे हैं.

उपभोक्ता सुरेश कुमार को जब मीटर यूनिट नौ लाख 99 हजार 995 का बिजली का बिल 78 लाख 21 हजार 363 रुपए का मिला तो उसके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत बिजली विभाग कार्यालय से संपर्क किया. बिजली विभाग के अनेक चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक बिजली विभाग ने सुरेश कुमार का बिल ठीक नहीं किया. हालांकि, बिजली विभाग के जेई बिल ठीक करने की बात तो कह रहे हैं. साथ ही अपने कर्मचारियों की गलती भी मान रहे हैं. लेकिन विभाग की इतनी बड़ी गलती का खामियाजा आखिर सुरेश कुमार को भुगतना पड़ रहा है.

homeharyana

घर रोशन होते ही खुशी से झूम उठा किसान, अचानक मिला मैसेज, पढ़ते ही लगा सदमा

[ad_2]

VIDEO: पीएम मोदी ने श्रीलंका से लौटते वक्त उड़ते विमान से किया “श्री रामसेतु का दर्शन”, लिखी अद्भुत बात – India TV Hindi Today World News

VIDEO: पीएम मोदी ने श्रीलंका से लौटते वक्त उड़ते विमान से किया “श्री रामसेतु का दर्शन”, लिखी अद्भुत बात – India TV Hindi Today World News

गर्मी में आग का गोला बन सकता है आपका Laptop! इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान Today Tech News

गर्मी में आग का गोला बन सकता है आपका Laptop! इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान Today Tech News