in

घर में AC लगाने से पहले कर लें यह काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना – India TV Hindi Today Tech News

घर में AC लगाने से पहले कर लें यह काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : FILE
एसी

AC Tips: गर्मियां शुरू होते ही एसी यानी एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ जाती है। खास तौर पर उत्तर भारत में अप्रैल से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक गर्मी और उमस का मौसम होता है। ऐसे में बिना एसी के गुजारा मुश्किल होता है। अगर, आप भी अपने घर में पहली बार एसी लगाने की सोच रहे हैं तो आपको कई चीजों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। एसी लगवाने से पहले कुछ जरूरी चीजों को चेक करना होता है, नहीं तो आपके ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है। यही नहीं, गलत एसी लगाने से आपका कमरा सही से ठंडा नहीं होगा और आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

AC लगवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

AC यानी एयर कंडीशनर चलाने के लिए घर में हाई वोल्टेज वाली वायरिंग का होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर वायरिंग गर्म हो सकती है और घर में शॉट सर्किट होकर आग भी लग सकती है। ऐसे में एसी लगवाने से पहले आपको घर में हाई वोल्टेज वाली पावर लाइन की वायरिंग करवानी पड़ सकती है। इसके अलावा आपके पास कम से कम 2KW का कनेक्शन होना जरूरी है, नहीं तो बिजली विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

नया एसी खरीदते समय रखें ये ध्यान

अगर, आप नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके कमरे की साइज क्या है? कमरे की साइज बड़ी है तो आपको 1.5 टन से लेकर 2 टन का एसी खरीदना पड़ सकता है। वहीं, छोटे कमरों के लिए 1 टन का एसी भी पर्याप्त रहता है।

आप जिस कमरे में एसी लगा रहे हैं अगर वहां विंडो एसी लगाने की जगह नहीं है तो आपको स्प्लिट एसी खरीदना पड़ सकता है। ऐसे में कमरे में अगर कोई बालकनी नहीं है तो विंडो एसी लगाना नामुमकिन होगा।

एनर्जी रेटिंग क्यों है जरूरी?

साथ ही, आपको एसी खरीदने से पहले बजट और उसकी एनर्जी रेटिंग का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर, आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप कम एनर्जी स्टार रेटिंग वाले एसी को भी खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट ठीक है तो आप 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को खरीदें। ये एसी बाद में बिजली की अच्छी खासी बजट करवा सकते हैं।

एसी लगाने के बाद आपको उसे समय-समय पर सर्विस कराना पड़ेगा, नहीं तो एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ेगा और वह खराब भी हो सकता है। साथ ही, इसके गर्म होकर ब्लास्ट होने की भी संभावना रहती है।

#

यह भी पढ़ें – Jio के इस सस्ते प्लान ने खत्म कर दी हुई करोड़ों यूजर्स की टेंशन, 336 दिन एक्टिव रहेगा सिम



[ad_2]
घर में AC लगाने से पहले कर लें यह काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना – India TV Hindi

मुश्किल में ‘मासूम’: ‘गायक ने मेरा कॉलर पकड़ा, गाली दी और स्टेज से धक्का दे दिया’, पढ़ें फैन का शिकायती पत्र  Latest Haryana News

मुश्किल में ‘मासूम’: ‘गायक ने मेरा कॉलर पकड़ा, गाली दी और स्टेज से धक्का दे दिया’, पढ़ें फैन का शिकायती पत्र Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 28 केंद्रों पर संपन्न हुई 12वीं भूगोल की परीक्षा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 28 केंद्रों पर संपन्न हुई 12वीं भूगोल की परीक्षा Latest Haryana News