in

घर में सो रही थी दो बहनें, हाथी ने कुचलकर मार डाला, इस राज्य में हुई घटना – India TV Hindi Politics & News

घर में सो रही थी दो बहनें, हाथी ने कुचलकर मार डाला, इस राज्य में हुई घटना – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

ओडिशा के सुंदरगढ़ इलाके से हादसे की खतरनाक खबर सामने आई है। रविवार के दिन अपने घर में सो रही दो बहनों पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया और दोनों को ही कुचलकर मार डाला। इनमें से एक बहन 12 साल की और दूसरी बहन महज 3 साल की थी। खतरे की बात ये भी है दो बच्चियों की जान लेने वाला हाथी अभी भी खुला घूम रहा है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से।

इलाके में घूम रहा हाथी

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में जंगली हाथी द्वारा दो बहनों को कुचलकर मार डालने की खबर चर्चा में है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना बोनाई वन प्रभाग के तमाडा रेंज के कांटापल्ली गांव में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, हाथी पर कड़ी नजर रखी जा रही है क्योंकि वह इलाके में घूम रहा है।

 

ऐसे ली मासूमों की जान

अधिकारियों के मुताबिक, जब बच्चियां अपने कच्चे घर में सो रही थीं तभी हाथी ने हमला करके घर का एक हिस्सा गिरा दिया। जब घर के लोगों ने हाथी को देखा तो वे अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग गए जबकि सो रही लड़कियां वहीं रह गईं। इसके बाद जंगली हाथी ने दोनों बच्चियों को कुचल कर मार डाला।

हाथी पर रखी जा रही नजर

अधिकारियों के मुताबिक, यह अकेला हाथी है, जो शायद अपने झुंड से अलग हो गया है। हाथी के ऊपर रेडियो कॉलर लगाया तो गया है लेकिन फिर भी उसका पता नहीं लगाया जा सका है। रेडियो कॉलर में लगे जीएसएम सिम कार्ड के सेवा प्रदाता के पास इस इलाके में नेटवर्क नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ‘हमें सीमाओं को सुरक्षित करना है, राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाना है’: एस जयशंकर

हनीमून से लौट रहा था नवविवाहित दंपति, घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में चली गई दोनों की जान

 

Latest India News



[ad_2]
घर में सो रही थी दो बहनें, हाथी ने कुचलकर मार डाला, इस राज्य में हुई घटना – India TV Hindi

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दी गई इटली की नागरिकता:  फैसले के विरोध में विपक्ष, कहा- देश के युवाओं से भेदभाव हो रहा Today World News

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दी गई इटली की नागरिकता: फैसले के विरोध में विपक्ष, कहा- देश के युवाओं से भेदभाव हो रहा Today World News

Morocco welcomes Indian defence companies to set up shop Today World News

Morocco welcomes Indian defence companies to set up shop Today World News