घर में सो रहा था परिवार, खिड़की की ईंटें निकाल अंदर घुसे चोर


ख़बर सुनें

भिवानी। जिले के गांव मधमाधवी के एक मकान में पूरे परिवार की मौजूदगी में चोर घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, जबकि चोरों ने पिछले कमरे की खिड़की की ईंटें निकाल अंदर घुसे और फिर एक लाख 75 हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर ले गए। चोरी की इस वारदात की भनक अगली सुबह लगी। मामले की शिकायत सदर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में चोरी का केस दर्ज किया है।
सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव मधमाधवी निवासी जयराम ने बताया कि तीन-चार जून की रात को घर में सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान चोर पिछले हिस्से के जंगले की ईंटें निकालकर अंदर दाखिल हो गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अगली सुबह सात बजे उठे तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से एक लाख 75 हजार रुपये की नकदी, एक सोने का गले का हार, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का टिका, दो सोने के हाथ के कड़े, एक जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात की सूचना सदर पुलिस को दी। सदर पुलिस थाना से जांच अधिकारी जोगेंद्र मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया और इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भिवानी। जिले के गांव मधमाधवी के एक मकान में पूरे परिवार की मौजूदगी में चोर घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, जबकि चोरों ने पिछले कमरे की खिड़की की ईंटें निकाल अंदर घुसे और फिर एक लाख 75 हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर ले गए। चोरी की इस वारदात की भनक अगली सुबह लगी। मामले की शिकायत सदर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में चोरी का केस दर्ज किया है।

सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव मधमाधवी निवासी जयराम ने बताया कि तीन-चार जून की रात को घर में सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान चोर पिछले हिस्से के जंगले की ईंटें निकालकर अंदर दाखिल हो गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अगली सुबह सात बजे उठे तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से एक लाख 75 हजार रुपये की नकदी, एक सोने का गले का हार, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का टिका, दो सोने के हाथ के कड़े, एक जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात की सूचना सदर पुलिस को दी। सदर पुलिस थाना से जांच अधिकारी जोगेंद्र मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया और इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

.


What do you think?

कौशल निगम ने बढ़ाया कर्मचारियों का दर्द, बैंक खाते में एक रुपया डाल भुला विभाग

वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मिला फर्जीवाड़ा, स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज