in

घर में लगे Wi-Fi में आ रही दिक्कत, कर लें यह काम, मिलेगी बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi Today Tech News

घर में लगे Wi-Fi में आ रही दिक्कत, कर लें यह काम, मिलेगी बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
वाई-फाई कनेक्टिविटी

क्या आपके घर या ऑफिस में लगा Wi-Fi सही से काम नहीं कर रहा है? इसमें बार-बार कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है या फिर स्लो इंटरनेट की समस्या से परेशान हैं? अगर, आप भी इस तरह की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आपकी यह दिक्कत यूं चुटकिंयों में दूर हो सकती है। आप दो-चार घरेलू उपाय करके अपने वाई-फाई की कनेक्टिविटी को बेहतर कर सकते हैं।

#

आजकल इंटरनेट वर्क फ्रॉम होम करने वालों से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स और Smart Home अप्लायंसेज के लिए जरूरत का साधन बन गया है। खास तौर पर वाई-फाई पुराना होने के बाद इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है और घर में लगे डिवाइस की कनेक्टिविटी भी इसकी वजह से प्रभावित होती है। आप कुछ आसान स्टेप्स से इसे ठीक कर सकते हैं।

एल्युमीनियम फॉयल आएगा काम

आप घर में मौजूद आसानी से उपलब्ध सामान का इस्तेमाल करके वाईफाई सिग्नल को रिफ्लेक्ट और रिडायरेक्ट कर सकते हैं। इन उपायों से संभावित रूप से इंटरनेट की स्पीड में सुधार हो सकता है। राउटर के पीछे एल्युमीनियम फॉयल को लगाकर आप इसे एक शिफ्ट रिफ्लेक्टर बना सकते हैं, जो उसके सिग्नल को इंप्रूव कर सकता है। इसके लिए आपको एल्युमीनियम फॉइल को छतरी के शेप में मोड़ना होगा। इसके बाद आप उसे राउटर के पीछे लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह फॉइल राउटर के किसी हिस्से में टच न हो रहा है। इसका मुख्य काम वाई-फाई राउटर के सिगनल को बर्बाद होने से रोकना है।

ओवरहीटिंग से बचाएं

घर या ऑफिस में लगे वाई-फाई राउटर को आपको ओवरहीटिंग से बचाना होगा। इसके लिए आपको वाई-फाई को उस जगह पर लगाना होगा, जहां धूप नहीं आती हो या फिर वाई-फाई उस जगह पर न लगा हो जहां फ्रिज या एसी से निकलने वाली गर्मी आती हो। वाई-फाई राउटर को आप किसी ठंडे जगह पर लगाकर इसे गर्म होने से बचा सकते हैं।

समय-समय पर करें रीस्टार्ट

Wi-Fi की स्पीड स्लो होने की एक और वजह ये भी है कि उसे हम कभी स्वीच ऑफ नहीं करते हैं। अगर, आप भी वाई-फाई में स्लो स्पीड को एक्सपीरियंस कर रहे हैं तो उसे दिन में कम से कम एक बार स्वीच ऑफ जरूर करें। ऐसा करने से वाई-फाई की कनेक्टिविटी रिफ्रेश हो जाती है और इंटरनेट की स्पीड तेज हो जाती है।

फर्मवेयर करें अपडेट

Wi-Fi के फर्मवेयर यानी सॉफ्टवेयर को भी समय-समय पर अपडेट करते रहें। इसके लिए आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं। समय-समय पर फर्मवेयर अपडेट करने से आपके वाई-फाई की सिक्योरिटी भी इंप्रूव होती है। साथ ही, यह वाई-फाई की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाती है।

यह भी पढ़ें – 10000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 4 कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन



[ad_2]
घर में लगे Wi-Fi में आ रही दिक्कत, कर लें यह काम, मिलेगी बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi

#
नरवाना में सूरजभान हत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार  Latest Haryana News

नरवाना में सूरजभान हत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार Latest Haryana News

इटली में केबल कार का तार टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा, 4 पर्यटकों की मौत एक घायल – India TV Hindi Today World News

इटली में केबल कार का तार टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा, 4 पर्यटकों की मौत एक घायल – India TV Hindi Today World News