in

घर में लगाएं ये विदेशी पौधे, साल भर वातावरण रहेगा स्वच्छ और सुगंधित, और… Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद: बरसात का सीजन चल रहा है. ऐसे में बहुत से शौकीन लोग घरों में पौधे लगा रहे हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिनकों घरों में जरूर लगाना चाहिए. इससे घर का वातावरण हमेशा सुगंधित और पॉजिटिव बना रहता है. फरीदाबाद की फ्लोरा ग्रीन नर्सरी में हजारों किस्म के पौधे मौजूद हैं. यहां कुछ ऐसे पौधे भी हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं.

ये विदेशी पौधे लगाएं
नर्सरी के संचालक बिपिन मौर्य ने ऐसे कई पौधों के बारे में बताया, जो स्वास्थ्य के लिए अधिक लाभदायक हैं. इसमें क्रोटन, स्नेक प्लांट, सीजी प्लांट, लो टंडन आदि हैं. वहीं, एरोकेरिया का पौधा दक्षिण अमेरिकी मूल का है. चिली, अर्जेंटीना और ब्राजील जैसे देशों में ये ज्यादा पाया जाता है. हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में भी लोग इसे उगाते हैं. कई क्षेत्रों में धीमी गति से बढ़ने वाले एरोकेरिया का पौधा अक्सर एक क्रिसमस ट्री के रूप में उगाया जाता है, जिसे लोग सजाते हैं. यह एक लोकप्रिय सजावटी पेड़ है.

क्रोटन से स्वास्थ्य लाभ
क्रोटन नासा के शीर्ष 50 वायु-शोधक घरेलू पौधों में से एक है. यह इनडोर पौधा अपने पत्तों और जड़ों में हानिकारक पदार्थों को अवशोषित करके हवा को शुद्ध करता है. इसके अलावा ये हानिकारक यौगिक तत्वों को पोषक तत्वों में परिवर्तित करता है. शोध से पता चलता है कि क्रोटन पौधे के अर्क में ऐसे गुण होते हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं.

घर के लिए सबसे शुभ पौधा
विपिन मौर्य ने बताया कि तुलसी, शमी, स्पाइडर प्लांट, क्रासुला, मनी प्लांट, अपराजिता इन पौधों घर में होने से जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती और ग्रह-नक्षत्रों का भी शुभ प्रभाव मिलता है. बताया कि हमारी नर्सरी में ये पौधे अलग-अलग शहरों जैसे कोलकाता, पुणे, बरेली, गुरुग्राम, प्रतापगढ़ से यहां लाए जाते हैं.

Tags: Faridabad News, Local18

[ad_2]

Source link

कांवड़ लेकर जा रहा था सचिन, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, लोग कहने लगे देवता Latest Haryana News

हरियाणा में CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, अब 24 फसलों पर MSP और कई घोषणाएं Latest Haryana News