in

घर में रहे तो अपनों ने जलाये अरमान, वृद्धाश्रम गए तो आग ने 20 बुजुर्गों को जला दिया जिंदा, चीन में हुई घटना – India TV Hindi Today World News

घर में रहे तो अपनों ने जलाये अरमान, वृद्धाश्रम गए तो आग ने 20 बुजुर्गों को जला दिया जिंदा, चीन में हुई घटना – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
चीन के वृद्धाश्रम में लगी आग (प्रतीकात्मक)

बीजिंग: चीन में कई बुजुर्गों के साथ नियति ने ऐसे खेल खेला, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहल जाएगा। जीवन की आखिरी अवस्था में पहले तो इन बुजुर्गों के अरमान जले और अपनों ने ही उनका साथ छोड़ दिया। लिहाजा वह सभी बेसहारा हो गए। अपनों से उम्मीदों टूटने के बाद आगे की जिंदगी काटने के लिए उन्होंने वृद्धाश्रम का आखिरी विकल्प चुना था, मगर उन्हें क्या पता था कि यहां भी नियति उनकी किस्मत के साथ डरावना खेल खेलने वाली है। बता दें कि जिस वृद्धाश्रम में बुजुर्ग रह रहे थे, उसमें मंगलवार को अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में 20 बुजुर्गों की जल कर मौत हो गई। 

यह घटना  उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात हुई, जहां एक वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुज़ुर्गों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय समय के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लगी। आग लगने के दौरान इमारत के भीतर 39 बुज़ुर्ग मौजूद थे। आग पर रात 11 बजे तक काबू पा लिया गया। अब तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 19 अन्य लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वृद्धाश्रम में मौजूद थे 260 बुजुर्ग

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने वृद्धाश्रम के प्रभारी को हिरासत में ले लिया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने ‘जिमू न्यूज’ के हवाले से बताया कि सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, 300 बिस्तरों वाले ‘गुओएन सीनियर होम’ में आग लगने के समय 260 बुज़ुर्ग मौजूद थे। लाइसेंस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस वृद्धाश्रम का उद्देश्य बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को आवास, भोजन उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल करना है। इससे पहले जनवरी 2024 में जियांग्शी प्रांत के शिनयु शहर में एक इमारत परिसर में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे।

#

इस घटना की जांच में पाया गया था कि भूतल में अवैध रूप से ‘कोल्ड स्टोरेज’ का निर्माण किया गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद 50 से अधिक अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर दंडित किया गया था। इस हादसे में 43.52 मिलियन युआन (करीब 5.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ था।  (भाषा)

#

Latest World News



[ad_2]
घर में रहे तो अपनों ने जलाये अरमान, वृद्धाश्रम गए तो आग ने 20 बुजुर्गों को जला दिया जिंदा, चीन में हुई घटना – India TV Hindi

TRAI की चेतावनी: अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जा Today Tech News

TRAI की चेतावनी: अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जा Today Tech News

होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं:  नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे Today Tech News

होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं: नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे Today Tech News