in

घर में नहीं है दवा तो इस्तेमाल करें किचन में रखीं ये चीजें, उल्टी-पेट दर्द और दस्त जैसी दिक्कते Health Updates

घर में नहीं है दवा तो इस्तेमाल करें किचन में रखीं ये चीजें, उल्टी-पेट दर्द और दस्त जैसी दिक्कते Health Updates

[ad_1]

आज की बिजी लाइफ में हर कोई किसी न किसी परेशानी का हिस्सा बना हुआ है, कभी ऑफिस का स्ट्रेस, कभी गलत खानपान, तो कभी नींद की कमी. ऐसे में बीमार पड़ना अब कोई आम बात नहीं रह गई है. उल्टी, पेट दर्द, दस्त, सिर दर्द या कभी चोट लग जाना  ये सब आम समस्याएं हैं, जो किसी भी समय हो सकती हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि रात को या छुट्टी के दिन अचानक कोई तबीयत बिगड़ जाए, और उस समय घर में दवाई भी न हो, तो स्थिति और भी मुश्किल हो जाती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी रसोई यानी किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जो कई समस्याओं में तुरंत राहत दे सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि घर में दवा ना होने पर किचन में रखीं कौन सी चीजें इस्तेमाल करें. जिससे उल्टी-पेट दर्द और दस्त जैसी दिक्कतें चुटकी में दूर होंगी.

घर में दवा ना होने पर किचन में रखीं कौन सी चीजें इस्तेमाल करें?

घर में दवाई न हो, तो किचन में मौजूद कुछ चीजों से भी आप उल्टी, दस्त, पेट दर्द, सिर दर्द, दांत दर्द, चोट या ब्लीडिंग जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं. ये चीजें ना सिर्फ नेचुरल होती हैं, बल्कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

1. कर्पूर, पिपरमिंट और अजवाइन – अगर किसी को अचानक उल्टी, दस्त या पेट में दर्द हो जाए, तो किचन में रखे ये तीन सामान आपकी तुरंत मदद कर सकते हैं. कर्पूर, पिपरमिंट और अजवाइन को समान मात्रा में मिलाकर लें. यह पेट की समस्याओं, सिर दर्द और दांत दर्द में भी फायदेमंद है.

2. फिटकरी से रोकें ब्लीडिंग – अगर किसी को अचानक से ब्लीडिंग होने लगे और रुक न रही हो, तो फिटकरी काम आएगी. फिटकरी को तवे पर भून लें, फिर उसका चूर्ण बना लें. दो चुटकी चूर्ण पानी के साथ पी सकते हैं या सीधे जख्म पर लगा सकते हैं. यह तुरंत असर दिखाता है और ब्लीडिंग को रोक देता है.

3. हल्दी और चूना से चोट का इलाज – चोट लगने पर सूजन और दर्द से राहत चाहिए तो हल्दी और चूने का लेप करें. इसको बनाने के लिए थोड़ी सी हल्दी में हल्का चूना मिलाकर पेस्ट बनाएं और चोट वाली जगह पर लगाएं. यह दर्द को कम करता है और सूजन भी घटाता है.

इन घरेलू उपायों के फायदे

1. इन घरेलू उपायों से दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती है.
2. इसके अलावा ये उपाय काफी असरदार और नेचुरल होते है जिनसे तुरंत राहत मिलती है.
3. इसके साथ ही इन घरेलू उपायों को करने से केमिकल वाली दवाओं के साइड इफेक्ट से बचाव मिलता है.
4. यह सस्ते और आसानी से अवेलेबल हो जाते हैं.
5. यह उपाय हर उम्र यानी बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें: डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, गलती से भी ब्लड प्रेशर नहीं होगा हाई और किडनी रहेगी फिट!

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
घर में नहीं है दवा तो इस्तेमाल करें किचन में रखीं ये चीजें, उल्टी-पेट दर्द और दस्त जैसी दिक्कते

Gurugram News: सड़कों पर घूम रहे 52 गोवंश भेजे गए गोशाला  Latest Haryana News

Gurugram News: सड़कों पर घूम रहे 52 गोवंश भेजे गए गोशाला Latest Haryana News

Gurugram News: गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित सीडी चौक के पास एफओबी का निर्माण शुरू  Latest Haryana News

Gurugram News: गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित सीडी चौक के पास एफओबी का निर्माण शुरू Latest Haryana News