in

घर में घुसे शातिर चोर, चुरा लिए महिलाओं के बाल, कीमत जान दंग रह गई पुलिस Haryana News & Updates

घर में घुसे शातिर चोर, चुरा लिए महिलाओं के बाल, कीमत जान दंग रह गई पुलिस Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद में अजीब घटना सामने आई. यहां एक घर से कुछ चोर महिलाओं के बाल चोरी करके ले गए. लेकिन पुलिस की टीम बालों की कीमत जानकर दंग रह गई.

फरीदाबाद में पुलिस ने अनोखा चोरी का केस दर्ज किया.

रिपोर्टः अनिल कुमार राठी

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में गजब हो गया. यहां एक घर में 9 लाख की चोरी हुई. चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें महिलाओं के 150 किलो बाल शामिल थे. जिनकी कीमत 7 लाख बताई गई. चोरी हुए बालों की कीमत जानकर पुलिस भी दंग रह गई. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनका बिग बनाने का कारोबार है. वह महिलाओं के बालों को खरीदकर उनसे बिग बनाते हैं. उनके घर से बालों समेत 2 लाख की नगदी चोरी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई. एक व्यापारी के घर से महिलाओं के सिर के पुराने बाल और नकदी सहित लगभग 9 लाख रुपये का सामान चुरा लिया गया. शिकायतकर्ता रंजीत मंडल ने बताया कि यह घटना 14-15 तारीख की रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई. चोर उनके घर में सीढ़ियों के रास्ते घुसे और एक कमरे का ताला तोड़कर वहां से करीब 150 किलो महिलाओं के सिर के बाल, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है, चुरा ले गए.

यह भी पढ़ेंः मनु भाकर के परिवार में पसरा मातम! सड़क हादसे में मामा- नानी की गई जान, हरियाणा में हुआ हादसा

इसके अलावा, चोरों ने एक बैग में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए. शिकायतकर्ता मंडल के अनुसार, घटना के वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे. चोरी की यह पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें तीन से चार चोर दिखाई दे रहे हैं. रंजीत मंडल ने बताया कि उनके व्यवसाय में पुराने बालों का उपयोग विग और हेयर एक्सटेंशन जैसे उत्पादों में किया जाता है. यह बाल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी मांग में हैं.

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि, बाल चोरी का यह अनोखा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

homeharyana

घर में घुसे शातिर चोर, चुरा लिए महिलाओं के बाल, कीमत जान दंग रह गई पुलिस

[ad_2]

दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों में शामिल हुए मुकेश और नीता अंबानी, जानें कैसे? – India TV Hindi Business News & Hub

दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों में शामिल हुए मुकेश और नीता अंबानी, जानें कैसे? – India TV Hindi Business News & Hub

जडेजा रणजी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए:  दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं- 2023 में आखिरी बार खेला था रणजी Today Sports News

जडेजा रणजी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए: दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं- 2023 में आखिरी बार खेला था रणजी Today Sports News