in

घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए लाखों, नया ऑनलाइन स्कैम कर रहा है शिकार Today Tech News

घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए लाखों, नया ऑनलाइन स्कैम कर रहा है शिकार Today Tech News

[ad_1]

<p>आजकल वॉट्सऐप या एसएमएस पर "घर बैठे पैसे कमाने" के मैसेज आना आम बात हो गई है. कई लोग इन संदेशों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कुछ लोग लालच में आकर इन पर भरोसा कर बैठते हैं और फिर उनके साथ हो जाता है बड़ा फ्रॉड. पुणे में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने ऐसे झांसे में आकर करीब 12 लाख रुपये गंवा दिए.</p>
<p><strong> ऑनलाइन टास्क का झांसा, फिर लाखों की ठगी</strong></p>
<p>घटना की शुरुआत एक आम वॉट्सऐप मैसेज से हुई. कारोबारी को एक ऐसा मैसेज आया जिसमें लिखा था कि कुछ आसान ऑनलाइन टास्क करके पैसे कमाए जा सकते हैं. पहले-पहल उसे कुछ सिंपल टास्क दिए गए, जैसे कि गूगल मैप पर होटल को रेटिंग देना या किसी लिंक पर क्लिक करना. इन टास्क को पूरा करने पर उसे 100-150 रुपये तुरंत ट्रांसफर किए गए. इससे कारोबारी को भरोसा हो गया कि ये कोई असली ऑनलाइन काम है.</p>
<p>इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां "मर्चेंट टास्क" नाम से और भी बड़े टास्क दिए गए. लेकिन इन टास्क को पूरा करने के लिए कारोबारी से पहले पैसे जमा करने को कहा गया. वो व्यक्ति, जो अब तक छोटे-छोटे टास्क से पैसे कमा चुका था, उसे लगा कि यह अगला कदम होगा और उसने पैसे भेजना शुरू कर दिया.</p>
<p><strong> फंसते चले गए जाल में</strong></p>
<p>कुछ ही घंटों में ठगों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर कारोबारी से कई किस्तों में पैसे मंगवाए. दो दिन के अंदर वह करीब 11.5 लाख रुपये गंवा चुका था. जब उसे आखिरकार शक हुआ और उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो स्कैमर्स ने उसे ब्लॉक कर दिया. अब न तो टेलीग्राम ग्रुप का कोई जवाब मिल रहा है और न ही उस नंबर से कोई संपर्क हो पा रहा है.</p>
<p><strong> कैसे बचें ऐसे स्कैम से?</strong></p>
<p>इस तरह के ऑनलाइन टास्क स्कैम से बचने के लिए जरूरी है कि आप सतर्क रहें और कुछ बातें हमेशा याद रखें:</p>
<ul>
<li>कोई भी अंजान मैसेज आए, तो उसे नजरअंदाज करें.</li>
<li>किसी लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें, खासकर अगर वो पैसे कमाने का दावा कर रहा हो.</li>
<li>अगर कोई टास्क पूरा करने के लिए पहले पैसे मांगता है, तो समझ जाइए कि मामला गड़बड़ है.</li>
<li>कभी भी अपने बैंक डिटेल्स, आधार, पैन कार्ड जैसी जानकारी किसी अनजान को न दें.</li>
<li>टेलीग्राम या वॉट्सऐप पर अनजान ग्रुप्स में शामिल न हों.</li>
</ul>
<p><strong> थोड़ा संदेह, बड़ी सुरक्षा</strong></p>
<p>अगर आपको किसी ऑफर पर ज़रा भी शक हो रहा है, तो सीधे किसी जानकार से सलाह लें या पुलिस को जानकारी दें. याद रखिए, आज के दौर में सबसे जरूरी चीज है साइबर सेफ्टी. ऑनलाइन दुनिया में जितना आसान पैसा कमाना लगता है, उतना ही मुश्किल होता है उसमें फंसने से बचना.</p>
<p>ऑनलाइन टास्क और जॉब्स के नाम पर हो रहा यह नया स्कैम लोगों की मेहनत की कमाई को पल भर में लूट रहा है. अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आए, तो तुरंत अलर्ट हो जाइए &ndash; क्योंकि सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है.</p>

[ad_2]
घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए लाखों, नया ऑनलाइन स्कैम कर रहा है शिकार

ED ने हरभजन-युवराज, उर्वशी रौतेला समेत 5 से पूछताछ की:  प्रतिबंधित बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापन का मामला, सालाना ₹27,000 करोड़ टैक्स लॉस का अनुमान Today Tech News

ED ने हरभजन-युवराज, उर्वशी रौतेला समेत 5 से पूछताछ की: प्रतिबंधित बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापन का मामला, सालाना ₹27,000 करोड़ टैक्स लॉस का अनुमान Today Tech News

शाम को एक्सरसाइज करने के हैं गजब के फायदे, तनाव होगा कम, नींद भी आएगी अच्छी Health Updates

शाम को एक्सरसाइज करने के हैं गजब के फायदे, तनाव होगा कम, नींद भी आएगी अच्छी Health Updates