in

घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक Today Sports News

घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक Today Sports News

[ad_1]

पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन होने के कारण पदक नहीं जीत पाने वाली भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को स्वेदश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा पंचायत नेता भी विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। विनेश फूल मालाओं से लदी थी। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर विनेश के घर जाने के दौरान की कई वीडियो सामने आई है, जिसमें वह अपने सफर के दौरान लोगों से मुलाकात कर रही हैं। विनेश ने इस दौरान कहा कि उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला है, वह एक हजार स्वर्ण पदकों से भी अधिक है।

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ‘’उन्होंने मुझे गोल्ड मेडल नहीं दिया, लेकिन लोगों ने मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक है।” पूरे रास्ते में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे और इस पहलवान ने भी उनका आभार व्यक्त किया।

चोट से परेशान नीरज डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे, 90 मीटर के टारगेट पर ये कहा

6 अगस्त को विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं। हालांकि, अगले दिन महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले वजन के दौरान विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम अधिक था। विनेश ने संयुक्त रूप से रजत पदक दिलाने के लिए खेल पंचाट में अपील की थी, जिसके कारण वह पेरिस में रुकी रही। खेल पंचाट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था।

इस दिग्गज पहलवान ने अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि विभिन्न परिस्थितियों में वह 2032 तक खेल सकती हैं क्योंकि उनमें अभी काफी कुश्ती बची है, लेकिन अभी वह अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित है क्योंकि हो सकता है कि चीजें पहले की तरह न हों।

[ad_2]
घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक

4 में से 1 विकासशील देश पहले की तुलना में होगा ज्यादा गरीब, 4000 अरब डॉलर की जरूरत – India TV Hindi Business News & Hub

4 में से 1 विकासशील देश पहले की तुलना में होगा ज्यादा गरीब, 4000 अरब डॉलर की जरूरत – India TV Hindi Business News & Hub

Majority blue-collar jobs pay less than Rs 20,000 per month: Report Business News & Hub

Majority blue-collar jobs pay less than Rs 20,000 per month: Report Business News & Hub