
[ad_1]
Rajat Patidar Post Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुधवार को अपने घर (एम चिन्नास्वामी) पर खेले गए मैच में 8 विकेट से हार गई. गुजरात टाइटंस को 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई मुश्किल नहीं आई. ये आरसीबी की इस सीजन पहली हार है, इससे पहले खेले गए दोनों मैच उन्होंने जीते थे. घर पर बुरी तरह हारने के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने हार का एक कारण पॉवरप्ले में 3 विकेट गिरने को बताया. आपको बता दें कि टीम को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा था, वह दूसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

रजत पाटीदार ने माना की शुरुआती विकेटों के बाद उनकी टीम 200 तो नहीं लेकिन 190 के आस पास का स्कोर बनाने का सोच रही थी. उन्होंने माना कि शुरूआती विकेटों से टीम को नुकसान हुआ. हालांकि उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ़ की जो इस लक्ष्य के बावजूद मैच को इतना लंबा खींचकर ले गए.
GT से हारने के बाद RCB कप्तान रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने कहा, “शुरुआती विकेटों ने इस मैच में हमें नुकसान पहुंचा. पावरप्ले में 3 विकेटों ने अंतर पैदा किया.” पिच पर सुधार होने को लेकर उन्होंने कहा, “थोड़ा बेहतर लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह देखना शानदार था. यह आसान नहीं था, उन्होंने कड़ी मेहनत की. इस मैदान पर 18वें ओवर तक मैच का जाना अच्छा था. तीन विकेट गिरने के बाद, जिस तरह से जितेश शर्मा (33), लियाम लिविंगस्टोन (54) और टिम डेविड (32) ने बल्लेबाजी की वो देखना शानदार रहा. ये हमारी टीम के लिए इस मैच में पॉजिटिव बात थी. हम अपनी बल्लेबाजी यूनिट को लेकर बहुत आश्वस्त हैं. जिस इंटेंट के साथ वह खेल रहे हैं ये हमारी टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
#
Captain’s reflection: Focus on the positives and move forward! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvGT pic.twitter.com/GDUf5lhFnz
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2025
मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी, पॉवरप्ले में RCB ने गंवाए थे 3 विकेट
आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा था, जिन्होंने फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की. विराट 7 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद सिराज ने तीसरे और पांचवे ओवर में क्रमश देवदत्त पाडिक्कल (4) और फिल साल्ट (14) का विकेट चटकाया. पॉवरप्ले में आरसीबी ने 3 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद 7वें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार भी 12 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हो गए थे.
इस हार के बाद आरसीबी टीम अंक तालिका में पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर ही काबिज है. पंजाब किंग्स पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
[ad_2]
घर पर हारने के बाद इन दिग्गजों पर बरसे RCB कप्तान रजत पाटीदार, बताया हार का कारण