in

घर पर मोबाइल टावर लगाकर कमाई का ऑफर? TRAI ने किया बड़ा खुलासा, हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकता ह Today Tech News

घर पर मोबाइल टावर लगाकर कमाई का ऑफर? TRAI ने किया बड़ा खुलासा, हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकता ह Today Tech News

[ad_1]

TRAI Warning: अगर आपको भी कॉल या मैसेज आ रहे हैं कि अपने घर या ज़मीन पर मोबाइल टावर लगवाकर हर महीने हजारों रुपये कमाएं तो सावधान हो जाइए. TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने इस तरह के फर्जी ऑफर्स को लेकर चेतावनी जारी की है. TRAI के मुताबिक, कुछ ठग खुद को बड़ी टेलिकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Jio, BSNL या Vi से जुड़ा बताकर लोगों को लुभावने ऑफर्स दे रहे हैं. वे दावा करते हैं कि आपकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने से हर महीने तय कमाई होगी लेकिन असल में यह एक संगठित धोखाधड़ी है.

X पर पोस्ट कर दी जानकारी

TRAI ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करके बताया कि न तो TRAI कोई टावर लगाने के लिए NOC जारी करता है और न ही कोई शुल्क लेता है. ये कॉल्स और SMS पूरी तरह से फर्जी हैं और लोगों को चूना लगाने के मकसद से किए जा रहे हैं. इन ठगों का जाल केवल फोन कॉल तक सीमित नहीं है, वे अखबारों और अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए भी लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार वे नकली दस्तावेज़ और फर्जी NOC दिखाकर लोगों से पैसे वसूलते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन फीस, पर्यावरण मंजूरी, प्रोसेसिंग चार्ज आदि.

महाराष्ट्र में हो चुकी धोखाधड़ी

हाल ही में महाराष्ट्र के जलगांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को ऐसे ही एक गिरोह ने करीब 34.63 रुपये लाख की चपत लगा दी. उसे वादा किया गया था कि टावर लगवाने पर हर महीने 20,000 रुपये की आय होगी. मगर असल में उसे नकली सर्टिफिकेट्स और नामी विभागों की फर्जी मोहरों के जरिये ठगा गया.

खुद को सुरक्षित कैसे रखें?

  • किसी भी व्यक्ति या कंपनी की जानकारी दूरसंचार विभाग (DoT) की वेबसाइट से जांचें.
  • बिना प्रमाणित दस्तावेज़ों के कोई भी भुगतान न करें.
  • संदेहास्पद कॉल, SMS या ईमेल तुरंत TRAI DND ऐप से ब्लॉक करें और http://cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें.
  • किसी भी आकर्षक ऑफर को जांचे-परखे बिना सच न मानें.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp का नया फीचर! अब छोटे ग्रुप्स में भी कर सकेंगे वॉइस चैट, जानिए कैसे करेगा काम



[ad_2]
घर पर मोबाइल टावर लगाकर कमाई का ऑफर? TRAI ने किया बड़ा खुलासा, हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकता ह

Beetroot Halwa: आयरन-एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है ‘चुकंदर का हलवा’, मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ Health Updates

Beetroot Halwa: आयरन-एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है ‘चुकंदर का हलवा’, मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ Health Updates

डिलीवरी से पहले अगर किसी ने छेड़ा पैकेज, तो Amazon की टेप खोल देगी राज Today Tech News

डिलीवरी से पहले अगर किसी ने छेड़ा पैकेज, तो Amazon की टेप खोल देगी राज Today Tech News