[ad_1]
Sleeping With Pets Risks : घरों में कुत्ते-बिल्ली जैसे पेट्स रखना आजकल काफी आम हो गया है. दिनभर ये किसी बच्चे की तरह ही हमारे साथ होते हैं. यहां तक कि कार में जाना हो, खाने के टेबल या बेड पर ही सो भी जाते हैं. पालतू कुत्ते और बिल्ली को अपने बिस्तर पर सुलाना प्यार और आराम की निशानी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. अगर आप भी अपने फेवरेट पेट के साथ सोते हैं, तो आपको इससे होने वाले नुकसान जरूर जान लेने चाहिए.
यह भी पढ़ें :क्या होता है फंगल इंफेक्शन, जिस पर WHO की पहली रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन
घर में पालतू जानवर के साथ सोने के खतरे
1. एलर्जी और स्किन इन्फेक्शन
जानवरों की स्किन से निकलने वाले डैंडर, बैक्टीरिया और पैरासाइट स्किन एलर्जी, अस्थमा और सांस की बीमारियों को ट्रिगर कर सकते हैं, जो आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. इससे एलर्जी और स्किन इन्फेक्शन (Allergies and skin infections) का खतरा ज्यादा होता है.
2. पिस्सू और टिक से इंपेक्शन
अगर आपका पेट (Pet) बाहर जाता है, तो वह अपने शरीर पर टिक्स और पिस्सू ला सकता है, जो आपके बेड पर आकर आपको भी संक्रमित कर सकते हैं. इससे आपकी हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
3. नींद में खलल
जानवर रात में घूम सकते हैं, अचानक हिल सकते हैं या खर्राटे भी ले सकते हैं, जिससे आपकी नींद में रुकावट हो सकती है. नींद की कमी से आप मेंटल स्ट्रेस, फिजिकल प्रॉबल्म्स और यहां तक की हार्ट डिजीज की चपेट में आ सकते हैं.
जानवरों से जोओनोसिस (Zoonosis) बीमारियां इंसानों में फैल सकती हैं, जैसे कि सल्मोनेला, रैबीज और टोक्सोप्लाजमोसिस. ये बीमारियां काफी गंभीर होती हैं, जो आपको बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं.
इन खतरों से कैसे बचें
पेट्स की रेगुलर ग्रूमिंग करें
फ्ली और टिक ट्रीटमेंट करवाएं
बेड को साफ और हाइजीनिक रखें
अगर एलर्जी हो तो पेट्स को अलग बेड दें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
घर पर पालतू कुत्ते या बिल्ली के साथ सोते हैं आप? जानें ये कितना खतरनाक