
[ad_1]
घर पर काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक, आजकल बड़ी संख्या में लोग वाई-फाई यूज कर रहे हैं. वाई-फाई से तेज स्पीड के साथ इंटरनेट मिलता है और इसमें मोबाइल की तरह कनेक्टिविटी इश्यू भी कम आते हैं. हालांकि, फिर भी कई बार घर की लोकेशन या दूसरे कारणों से इंटरनेट स्पीड या कनेक्टिविटी में कुछ कमी आने लगती है. अगर आप ऐसी किसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो कुछ आसान टिप्स से इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

सेंट्रल लोकेशन पर रखें राउटर
अगर आप बड़े या दो मंजिला घर में रहते हैं तो कई बार राउटर की प्लेसमेंट से इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है. फर्स्ट फ्लोर पर रखे राउटर से दूसरी मंजिल पर कनेक्टिविटी कमजोर हो सकती है. इसलिए हमेशा राउटर को ऐसी जगह पर रखें, जहां से पूरे घर में कनेक्टिविटी मिल सके. अगर आपका घर बड़ा है तो रिपीटर नाम के डिवाइस को भी यूज किया जा सकता है.
जरूरत के हिसाब से सेट करें बैंड
अधिकतर वाईफाई राउटर 5 GHz और 2.4 GHz बैंड पर चलते हैं. 5 GHz बैंड की रेंज कम होती है, लेकिन यह तेज स्पीड और स्टेबल कनेक्टिविटी देता है. दूसरी तरफ 2.4 GHz बैंड की रेंज ज्यादा होती है, लेकिन स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में अगर आपको घर के हर कोने तक कनेक्टिविटी चाहिए तो 2.4 GHz बैंड को चुना जा सकता है.
मेटल ऑब्जेक्ट के पास न रखें राउटर
मेटल ऑब्जेक्ट, फर्श और दीवारें वायरलेस सिग्नल को कमजोर करती हैं. इसलिए हमेशा राउटर को इनसे दूर रखें. अगर आप घर के किसी खास जगह से काम करते हैं तो कोशिश करें कि राउटर उसी जगह के आसपास लगा हो. इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वायर्ड कनेक्शन का भी यूज किया जा सकता है.
अधिक स्पीड वाला प्लान लें
अगर सारे उपाय करने के बाद भी स्पीड को लेकर दिक्कत बनी रहती है तो इंटरनेट प्लान को अपग्रेड किया जा सकता है. अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें और अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर स्पीड वाले प्लान को चुनें.
ये भी पढ़ें-
भारत में एंट्री को तैयार Starlink, मंथली प्लान से लेकर फायदों तक, जानें इसकी हर डिटेल
[ad_2]
घर पर आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत? इन टिप्स को करें फॉलों, तुरंत बढ़ जाएगी स्पीड