BOB Home Loan Rates: अगर आप भी घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर इंटरेस्ट कम करने का ऐलान कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार (4 जुलाई) को कहा कि होम लोन के लिए इंटरेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) यानी 0.05 परसेंट की कटौती की गई है. इसी के साथ अब होम लोन पर सालाना इंटरेस्ट रेट 7.45 परसेंट कर दिया गया है. इसके अलावा, बैंक ने नया लोन लेने वालों के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.
जून में भी कम किया था इंटरेस्ट रेट
इससे पहले 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद बैंक ने होम लोन पर इंटरेस्ट 8 परसेंट से घटाकर 7.50 परसेंट कर दिया था. अब इसमें 5 बेसिस प्वाइंट्स की और कटौती की गई है. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने कहा, ”होम लोन रेट पर इस नई कटौती का मकसद घर खरीदने की लोगों की इच्छाओं को सपोर्ट करना और क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ाना है.” होम लोन के लिए आप डिजिटली या इन-ब्रांच अप्लाई कर सकते हैं.
इन बैंकों ने भी घटाया अपना होम लोन इंटरेस्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने भी अपना होम लोन सस्ता कर दिया है. इन सभी बैंकों ने जुलाई में अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है.
इसी रेट कट के साथ PNB की ओवरनाइट MCLR 8.25 परसेंट से घटकर 8.20 परसेंट हो गई है. वहीं, 1 महीने की MCLR 8.35 परसेंट, 3 महीने की 8.55 परसेंट और 3 साल की MCLR 9.20 परसेंट कर दी गई है.
इसी तरह से इंडियन बैंक की ओवरनाइट MCLR 8.20 परसेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1 महीने की MCLR 8.40 परसेंट, 3 महीने की 8.60 परसेंट, छह महीने की MCLR 8.85 परसेंट कर दी गई है, 1 साल की MCLR 9.00 परसेंट कर दी गई है.
बैंक ऑफ इंडिया की ओवरनाइट MCLR 8.10 परसेंट, 1 महीने की MCLR 8.40 परसेंट, 3 महीने की 8.55 परसेंट, छह महीने की MCLR 8.80 परसेंट, 1 साल की MCLR 9.00 परसेंट और 3 साल की MCLR 9.15 परसेंट कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:
FD के मुकाबले तगड़ा इंटरेस्ट रही हैं ये सरकारी स्कीम्स, पैसा डूबने का नहीं कोई खतरा; रिटर्न गारंटीड
Source: https://www.abplive.com/business/bank-of-baroda-and-other-public-sector-banks-have-reduced-their-home-loan-rate-by-5-basis-points-2973793