in

घर की छत पर टावर लगाने पर क्या BSNL हर महीने देगा 50 हजार रुपये? जानें वायरल दावे का सच Today Tech News

घर की छत पर टावर लगाने पर क्या BSNL हर महीने देगा 50 हजार रुपये? जानें वायरल दावे का सच Today Tech News

[ad_1]

ये लोग लोगों से कहते हैं कि वे उनके घर पर टावर लगाएंगे और इसके बदले पैसे देंगे. हालांकि, असल में वे सिर्फ लोगों की निजी जानकारी चुराना चाहते हैं.

BSNL ने इस फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनू जारी की है.  उन्होंने एक्स पोस्ट में बताया कि यह वेबसाइट उनकी नहीं है. उन्होंने लोगों को ताजा अपडेट के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए कहा है.

BSNL ने इस फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनू जारी की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में बताया कि यह वेबसाइट उनकी नहीं है. उन्होंने लोगों को ताजा अपडेट के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए कहा है.

ये वेबसाइट ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों के लिए तीन अलग-अलग पैकेजों का प्रस्ताव देती है. इन पैकेजों में 18 लाख रुपये तक का अग्रिम निवेश और 25,000 से 55,000 रुपये तक का मासिक भुगतान शामिल है.

ये वेबसाइट ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों के लिए तीन अलग-अलग पैकेजों का प्रस्ताव देती है. इन पैकेजों में 18 लाख रुपये तक का अग्रिम निवेश और 25,000 से 55,000 रुपये तक का मासिक भुगतान शामिल है.

फर्जी वेबसाइट पहचानने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का पता https:// से शुरू होता है और उसका नाम सही है.

फर्जी वेबसाइट पहचानने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का पता https:// से शुरू होता है और उसका नाम सही है.

नकली वेबसाइटों में अक्सर टाइपिंग की गलतियां होती हैं. साथ ही ये देखें कि कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं या नहीं.

नकली वेबसाइटों में अक्सर टाइपिंग की गलतियां होती हैं. साथ ही ये देखें कि कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं या नहीं.

Published at : 06 Jan 2025 03:27 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
घर की छत पर टावर लगाने पर क्या BSNL हर महीने देगा 50 हजार रुपये? जानें वायरल दावे का सच

HMPV वायरस की चपेट में आने पर कैसी होनी चाहिए डाइट? तुरंत कर लें इंतजाम Health Updates

HMPV वायरस की चपेट में आने पर कैसी होनी चाहिए डाइट? तुरंत कर लें इंतजाम Health Updates

सांसद अमृतपाल-सरबजीत पर भड़के सुखबीर बादल:  बोले-नई पार्टी बनाने वाले नेता कर रहे राजनीति; मेरे-अकाली दल लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम – Muktsar News Chandigarh News Updates

सांसद अमृतपाल-सरबजीत पर भड़के सुखबीर बादल: बोले-नई पार्टी बनाने वाले नेता कर रहे राजनीति; मेरे-अकाली दल लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम – Muktsar News Chandigarh News Updates