in

घर का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट: कहा- बिना इजाजत वीडियो बनाना निजता का उल्लंघन, कोई आपकी प्राइवेसी में घुसे तो कैसा लगेगा? Latest Entertainment News

घर का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट:  कहा- बिना इजाजत वीडियो बनाना निजता का उल्लंघन, कोई आपकी प्राइवेसी में घुसे तो कैसा लगेगा? Latest Entertainment News

[ad_1]

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब इस पर आलिया भट्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट मे उन्होंने अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही सवाल खड़े किए हैं।

आलिया भट्ट पोस्ट में लिखती हैं- ‘मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है। कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी दूसरे व्यक्ति का घर दिखता है। लेकिन इससे किसी को भी प्राइवेट घर की फिल्म बनाने और उन वीडियो को ऑनलाइन डालने का अधिकार नहीं मिल जाता।

हमारे घर का एक वीडियो, जो अभी भी कंस्ट्रक्शन में है। हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन ने रिकॉर्ड और सर्कुलेट किया है। यह स्पष्ट रूप से निजता का उल्लंघन है और एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है। किसी की निजी जगह का बिना इजाजत फिल्माना या फोटोग्राफी करना कंटेंट नहीं है। यह उल्लंघन है। इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए।’

उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे लिखा- ‘जरा सोचिए.. क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा। एक विनम्र लेकिन सख्त अपील है कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई कंटेंट मिलता है, तो प्लीज उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें। और मीडिया के हमारे उन दोस्तों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इन्हें तुरंत हटा दें। थैंक्यू.’

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया बंगला मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पाली हिल इलाके में है। यह इलाका बॉलीवुड सितारों के घरों के लिए मशहूर है। दिलीप कुमार, संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों के बंगले भी यहीं स्थित हैं। यह घर कपूर परिवार की विरासत का एक अहम हिस्सा भी है। कभी यह जमीन राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जो बाद में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को मिली थी। अब रणबीर और आलिया ने इस विरासत को आगे बढ़ाया है। कपल ने यह बंगला अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर कराया है। इस बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
घर का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट: कहा- बिना इजाजत वीडियो बनाना निजता का उल्लंघन, कोई आपकी प्राइवेसी में घुसे तो कैसा लगेगा?

वीवो T4 प्रो 50 मैगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च:  स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी, कीमत ₹27,999 से शुरू Today Tech News

वीवो T4 प्रो 50 मैगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च: स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी, कीमत ₹27,999 से शुरू Today Tech News

BJP नेता रणजीत गिल को हाईकोर्ट से झटका:  अग्रिम जमानत याचिका खारिज, विजिलेंस रेड के बाद दी थी अर्जी, मजीठिया से लेन-देन के आरोप – Punjab News Chandigarh News Updates

BJP नेता रणजीत गिल को हाईकोर्ट से झटका: अग्रिम जमानत याचिका खारिज, विजिलेंस रेड के बाद दी थी अर्जी, मजीठिया से लेन-देन के आरोप – Punjab News Chandigarh News Updates