[ad_1]
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अपने आवास पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पारस नगर निवासी वृद्धा निर्मला ने बताया कि उनका बेटा वायु सेना में अग्निवीर है। उनके घर के पास कुछ लोगों ने जबरन ट्रांसफार्मर लगवा दिया है। उन्हें परेशान कर रहे हैं। जबकि उन्हाेंने बिजली निगम को ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए रुपये भी भर दिए हैं। फिर भी ट्रांसफार्मर नहीं हटाया जा रहा है। इस काम के लिए उन्हें बैंग्लौर से आना पड़ा है। इस पर मंत्री विज ने बिजली निगम के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं कई साल पहले बंद हो चुके छबियाना के राजकीय स्कूल का नया भवन बनाने की पहली बार मंत्री विज ने संस्तुति भी की। इसी प्रकार छावनी निवासी फर्म के मालिक ने 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दी। उनका आरोप था कि आरोपियों ने उसकी फर्म से लगभग 17 लाख मूल्य का सामान खरीदा, मगर भुगतान नहीं किया। मंत्री ने महेशनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link