[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss Prize Money over the Years: टीवी के सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस ने शुरुआत से ही दर्शकों को ड्रामा, टास्क और टेलेंट के साथ साथ बड़े इनाम की उम्मीद दिलाई है। लेकिन जितना शो बड़ा हुआ, उतनी ही इनाम राशि में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है. आइए जानते हैं, सीजन दर सीजन बिग बॉस विजेताओं को कितनी राशि मिली है…
नई दिल्ली. बिग बॉस, वो रियलिटी शो जो हर साल घर-घर में तहलका मचा देता है. 2006 में शुरू हुए इस शो की इनामी राशि की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. पहले सीजन में विनर को मिले पूरे 1 करोड़ रुपये, लेकिन जैसे-जैसे सीजन बढ़े, इनामी राशि में उतार-चढ़ाव आए. कभी शो के दौरान टास्क में इस रकम को कम किया गया , तो कभी स्पॉन्सर्स ने रकम घटाई. आइए, इस दिलचस्प सफर पर एक नजर डालते हैं, जहां विनर्स की मेहनत और ड्रामा ने इनामी रकम को और चमकदार बनाया…

शो की शुरुआत हुई सीजन 1 से, जब राहुल रॉय ने 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती. ये वो दौर था जब बिग बॉस इंडियन टीवी पर नया-नया था और प्राइज मनी ने सबको चौंका दिया.

दूसरे सीजन में आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी. तीसरे सीजन के विनर विंदु दारा सिंह रहें, दोनों को 1-1 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी मिले.

श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया. अब तक के कंटेस्टेंट में उन्हें सबसे पॉपुलर खिलाड़ी माना जाता है. 5वें सीजन में जूही परमार के ये ट्रॉफी अपने नाम की और इन दोनों ने सीजन में विजेताओं के 1-1 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी दी गई.

सीजन 6 से चीजें बदल गईं. ऊर्वशी ढोलकिया ने 50 लाख रुपये जीते और ये ट्रेंड आगे चलता रहा. सीजन 7 में गौहर खान, सीजन 8 में गौतम गुलाटी और सीजन 9 प्रिंस नरुला के विनर्स ने भी 50-50 लाख की राशि हासिल की.

फिर आए उतार-चढ़ाव के दौर आए और सीजन 10 में आम आदमी के रूप में एंट्री करने वाले मनवीर गुर्जर ने शो जीता और 40 लाख इनाम के रूप में हासिल किए. वहीं, सीजन 11 में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने 44 लाख जीते.

बिग बॉस का सबसे पॉपुलस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे. दिवगंत एक्टर को बिग बॉस का सबसे पॉपुलर खिलाड़ी भी माना जाता है. सिद्धार्थ को प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपए मिले थे.

सीजन 14 में प्राइज मनी फिर कम हो गई. रुबीना दिलैक ने ट्रॉफी अपने नाम करते हुए 36 लाख रुपए जीते. अगले सीजन यानी बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश को विनर घोषित करते हुए 40 लाख रुपए की प्राइज मनी हासिल की.

बिग बॉस के 16वें सीजन में एमसी स्टैन ने ट्रॉफी के साथ 31 लाख 80 हजार की प्राइज मनी अपने नाम की. बिग बॉस 17 में मुनावर फारूकी विवादों में घिरे रहे. लेकिन इस सीजन के विनर भी वही बने और 50 लाख रूपये की प्राइज मनी जीत के बिग बॉस हाउस से बाहर निकले.

बिग बॉस सीजन 18 के विनर के रूप में करणवीर मेहरा को देखा गया. उन्हें 50 लाख रुपए बतौर विनिंग अमाउंट मिले. अब बात करें चल रहे सीजन 19 की, जहां थीम ‘टाइम वॉर्प’ है और सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन की कुल इनामी राशि 50 लाख रुपये है, जो विनर को मिलेगी.
[ad_2]
घटता-बढ़ता रहा बिग बॉस का इनामी सफर, 1 करोड़ से शुरू होकर पहुंचा इतने लाख, इस विनर को मिली सबसे कम प्राइज मनी



