in

घंटों में क्लियर होगा बैंक चेक: अभी 2 दिन लगते हैं, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम Business News & Hub

घंटों में क्लियर होगा बैंक चेक:  अभी 2 दिन लगते हैं, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम Business News & Hub

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

RBI चेक क्लियरेंस सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत 4 अक्टूबर से कुछ ही घंटों में चेक प्रोसेस होकर खाते में रुपए आ जाएंगे। अभी चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता है।

ये नया सिस्टम ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ है। इसके लागू होने के बाद बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर देंगे। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में हो जाएगा।

यहां सवाल-जवाब में जानें पूरी डिटेल्स…

सवाल 1: क्या चेक का पैसा उसी दिन मिल जाएगा? जवाब: हां, ज्यादातर मामलों में ऐसा होगा। अगर आप सुबह चेक जमा करते हैं, तो उसी दिन दोपहर या शाम तक पैसा आपके अकाउंट में आ सकता है। ये बदलाव चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) को और तेज करने के लिए है।

सवाल 2: चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी CTS क्या होता है? जवाब: CTS वो सिस्टम है जिसमें चेक की फिजिकल कॉपी इधर-उधर भेजने की जरूरत नहीं पड़ती। चेक को स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज बनाई जाती है, और वो इमेज बैंक से बैंक तक जाती है। अब RBI ने इसे और स्मार्ट बनाया है ताकि प्रोसेसिंग और तेज हो।

सवाल 3: क्या इसके लिए कोई नया चार्ज भी देना होगा? जवाब: अभी तक इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है कि कोई नया चार्ज लगेगा। RBI का फोकस बस प्रोसेस को तेज और आसान करना है। बैंकों को भी इस नए सिस्टम को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा।

सवाल 4: RBI ने ये कदम क्यों उठाया है? जवाब: ये कदम डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा देगा। जब चेक इतनी जल्दी क्लियर होंगे, तो लोग डिजिटल पेमेंट्स के साथ-साथ चेक का भी भरोसे के साथ इस्तेमाल करेंगे। ये कदम बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/rbi-cheque-clearance-system-rules-2025-update-135677086.html

एशिया कप से पहले बासित अली की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले, ‘इतना मारेंगे कि सोचा भी नहीं होगा’ Today Sports News

एशिया कप से पहले बासित अली की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले, ‘इतना मारेंगे कि सोचा भी नहीं होगा’ Today Sports News

कशिश मित्तलः IIT से पढ़ाई…21 साल में UPSC क्रेक कर बन गए IAS अफसर, फिर एक झटके में जुनून के लिए छोड़ी नौकरी Haryana News & Updates

कशिश मित्तलः IIT से पढ़ाई…21 साल में UPSC क्रेक कर बन गए IAS अफसर, फिर एक झटके में जुनून के लिए छोड़ी नौकरी Haryana News & Updates