Stock Market Today: वैश्विक बाजार मे तेजी के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में उछाल दिख रहा है. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स जहां सुबह करीब सवा नौ बजे 200 अंक ऊपर चढ़ा तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 25600 के ऊपर जाकर खुला है.
एशियाई बाजार में तेजी
आज एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार दिख रहा है. बुधवार को गिफ्ट निफ्टी जहां 30.00 प्वाइंट उछला तो वहीं निक्केई 0.99 प्रतिशत लुढ़क कर 39,593.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैंगसेंग 0.52 प्रतिशत ऊपर चढ़ातो वहीं कोस्पी के शेयर 1.15 नीचे गिर गया. शंघाई के कंपोजिट में भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा, स्ट्रेट टाइम्स 0.44 प्रतिशत ऊपर चढ़ा जबकि ताइवान का बाजार 0.17 प्रतिशत लुढ़क कर 22,515.65 पर आ गया है.
Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-2-july-2025-nse-bse-sensex-global-market-updates-here-2972258


