in

ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड सिंगर एंजी स्टोन का निधन: कार एक्सीडेंट में गई जान; सॉन्ग ‘विश आई डिड नॉट मिस यू’ के लिए फेमस Latest Entertainment News

ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड सिंगर एंजी स्टोन का निधन:  कार एक्सीडेंट में गई जान; सॉन्ग ‘विश आई डिड नॉट मिस यू’ के लिए फेमस Latest Entertainment News

[ad_1]

5 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड आर एंड बी सिंगर एंजी स्टोन की 63 साल की उम्र में शनिवार को कार एक्सीडेंट में डेथ हो गई है। यह हादसा अलबामा के मोंटगोमरी में हुआ है।

वह हिप-हॉप तिकड़ी द सीक्वेंस में अपनी भागीदारी के लिए जानी जाती थीं। एंजी स्टोन, ऑल-फीमेल हिप-हॉप ट्रायो द सीक्वेंस की मेंबर थीं और अपने हिट गाने विश आई डिड नॉट मिस यू के लिए जानी जाती थीं।

मैनेजर ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

म्यूजिक प्रोड्यूसर और स्टोन के एंजी स्टोन के मैनेजर वाल्टर मिल्सैप III ने एसोसएटेड प्रेस को भेजे ईमेल में बताया ‘सुबह लगभग 4 बजे सिंगर जिस कार से अलबामा से अटलांटा वापस जा रही थीं, वह पलट गई और एक बड़े ट्रक से टकरा गई।’ उन्होंने कहा कि कार्गो वैन में स्टोन को छोड़कर बाकी सभी लोग बच गए।

हादसे की जांच कर रहे हैं अधिकारी

अलबामा हाईवे पेट्रोल ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 2021 मर्सिडीज-बेंज स्प्रिंटर वैन शनिवार सुबह लगभग 4:25 बजे इंटरस्टेट 65 पर पलट गई और फिर टेक्सास के 33 वर्षीय व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे 2021 फ्रेटलाइनर कैस्केडिया ट्रक से टकरा गई। हाईवे पेट्रोल ने कहा कि एंजी स्टोन की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा मोंटगोमरी शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर दक्षिण में हुआ। स्प्रिंटर चालक और वैन में सवार सात अन्य लोगों को इलाज के लिए बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर ले जाया गया। अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं।

एंजी स्टोन की बेटी से खबर मिली

सिंगर के मैनेजर मिल्सैप ने कहा कि उन्हें एंजी स्टोन की बेटी, डायमंड और ‘द सीक्वेंस’ के मेंबर ब्लोंडी से यह खबर मिली।

“एंजी स्टोन के बच्चों, डायमंड और माइकल आर्चर ने एसआरजी ग्रुप के शेयर किए गए एक स्टेटमेंट में कहा- हम अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं और काफी दुखी हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम जो फील कर रहे हैं उसे एक्सप्रेस करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।’

एक शो में करना था परफॉर्म

वहीं, एंजी स्टोन को शनिवार को सेंट्रल इंटरकॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन पुरुष चैंपियनशिप बास्केटबॉल खेल के हाफ टाइम शो में परफॉर्म करना था। सीआईएए के पादरी जेरोम बार्बर ने खेल में कुछ पलों के लिए मौन रखने को कहा।

म्यूजिक रहा लाइफ का पार्ट

म्यूजिक हमेशा से ही एंजी स्टोन की लाइफ का हिस्सा रहा है। 1999 में एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक इंटरव्यू में स्टोन ने अपने म्यूजिक करियर के बारे में बात की।

उन्होंने कहा- मैं इकलौती संतान हूं, इसलिए मेरे पिता और मां ही मेरी जिंदगी हैं, और जब मैं बच्ची थी, तो मैं अपने पिता को बहुत मानती थी।’ उन्होंने कहा- मैं जो करना चाहती थी, वही मैंने किया।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड सिंगर एंजी स्टोन का निधन: कार एक्सीडेंट में गई जान; सॉन्ग ‘विश आई डिड नॉट मिस यू’ के लिए फेमस

10 हजार रुपये में मोटोरोला का धांसू स्मार्टफोन, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से है लैस – India TV Hindi Today Tech News

10 हजार रुपये में मोटोरोला का धांसू स्मार्टफोन, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से है लैस – India TV Hindi Today Tech News

चांद की धरती पर पहली बार उतरा “नीला भूत”, दुनिया हैरान – India TV Hindi Today World News

चांद की धरती पर पहली बार उतरा “नीला भूत”, दुनिया हैरान – India TV Hindi Today World News