in

ग्रे मार्केट में जलवा बिखेर रहा यह आईपीओ, 107 परसेंट फायदे का संकेत; जानें कब होगा लॉन्च? Business News & Hub

ग्रे मार्केट में जलवा बिखेर रहा यह आईपीओ, 107 परसेंट फायदे का संकेत; जानें कब होगा लॉन्च? Business News & Hub

Airfloa Rail Technology Limited IPO: भारतीय रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रोलिंग स्टॉक के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी लिमिटेड  (Airfloa, The Company) का आईपीओ 11 सितंबर, 2025 को लॉन्च हो रहा है. ऐसे में अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर है.

इस इश्यू के लिए निवेशक 15 सितंबर, 2025 तक बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य BSE और NSE पर लिस्टेड शेयरों के साथ 91.10 करोड़ रुपये जुटाना है. इश्यू का साइज 65,07,000 इक्विटी शेयरों का है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है.

इस काम में होगा आईपीओ से मिले रकम का इस्तेमाल 

आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और कलपुर्जों को खरीदने, पहले लिए कुछ कर्जों को चुकाने और कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है और रजिस्ट्रार KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है. 18 सितंबर को लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. 

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कारोबारी साल 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 61.26 परसेंट रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 24.61 परसेंट रहा. PAT मार्जिन 13.28 परसेंट दर्ज किया गया. इससे पता चलता है कि जुपिटर वैगन्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कंपनी बेहतर तुलना करता है. यह सही अनुपात में प्रॉफिट और रिटर्न को दर्शाता है. IPO वैल्यूएशन निवेशकों को एक ऐसी कंपनी में निवेश करने का मौका देता है, जिसके पास बेहतर संचालन, समय पर काम पूरा करने की क्षमता और जिसके पास कई हाई ग्रोथ सेक्टर्स में काम करने का अनुभव है. 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 

ये भी पढ़ें: 

800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में जुटी 21 साल पुरानी यह कंपनी, सेबी के पास जमा कराए पेपर्स


Source: https://www.abplive.com/business/airfloa-rail-technology-ipo-is-indicating-107-percent-profit-in-the-grey-market-3008402

’The Penguin’, ‘Andor’ snag top Creative Arts Emmy Awards for technical performance Latest Entertainment News

’The Penguin’, ‘Andor’ snag top Creative Arts Emmy Awards for technical performance Latest Entertainment News

चीन-अमेरिका को टक्कर देगा यूरोप का नया सुपरकंप्यूटर! AI का ऐसा कारनामा आपने पहले कभी नहीं देखा Today Tech News

चीन-अमेरिका को टक्कर देगा यूरोप का नया सुपरकंप्यूटर! AI का ऐसा कारनामा आपने पहले कभी नहीं देखा Today Tech News