in

ग्रेप का असर: वॉल्वो बसों में कमाई 6500 रुपये…खर्च 12 हजार; गुरुग्राम बस डिपो के महाप्रबंधक ने बताई पूरी बात Latest Haryana News

ग्रेप का असर: वॉल्वो बसों में कमाई 6500 रुपये…खर्च 12 हजार; गुरुग्राम बस डिपो के महाप्रबंधक ने बताई पूरी बात  Latest Haryana News

[ad_1]


वॉल्वो बस (फाइल फोटो)
– फोटो : adobe photo stock

विस्तार


दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप नियमों में सख्ती के बाद बीएस-4 डीजल तकनीक वॉल्वो बसों का वाया दिल्ली से संचालन बंद होने के कारण केएमपी से होते हुए चंडीगढ़ रूट पर संचालन किया जा रहा है। वॉल्वो बसों के इस रूट पर वर्तमान में खर्च से आधी कमाई गुरुग्राम बस डिपो से हो पाती है।

Trending Videos

गुरुग्राम से चंडीगढ़ रूट पर जाने वाली वॉल्वो बस में लगभग 11 हजार रुपये से ज्यादा की डीजल खपत और पांच टोल पर टैक्स देना पड़ता है। ऐसे में गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक लगभग 12 हजार रुपये खर्च आता है और 10 से 15 सवारियां ही मिलती हैं। गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक एक ओर लगभग 6500 रुपये से 9000 रुपये की टिकट ही बन पाती हैं।

वॉल्वो बसों का संचालन

#

गुरुग्राम बस अड्डा से पहली वॉल्वो बस सुबह 4.30 बजे रवाना होती है। दूसरी बस सुबह 11.30 बजे और तीसरी बस रात 9 बजे गुरुग्राम बस अड्डा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होती है। एक वॉल्वो बस में गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक 10 से 15 सवारियां ही बैठती हैं। वहीं, चंडीगढ़ से गुरुग्राम के लिए भी इतनी ही सवारियां सफर करती हैं। कई बार वॉल्वो बस में पांच या छह सवारियां ही होती हैं। झज्जर के बादली व सोनीपत के राई से वॉल्वो बसों में सवारियां नहीं बैठती।

वॉल्वो बसों का ठहराव व किराया

गुरुग्राम बस अड्डा से चंडीगढ रूट पर आठ स्थानों पर ठहराव किया जा रहा है। गुरुग्राम से रवाना होकर बादली (झज्जर) तक 55 रुपये, राई (सोनीपत) तक 115 रुपये, पानीपत नए बस अड्डा तक 255 रुपये, करनाल तक 345 रुपये, पिपली (कुरुक्षेत्र) तक 415 रुपये, अंबाला कैंट तक 490 रुपये, जीरकपुर 600 रुपये और चंडीगढ़ तक 638 रुपये किराया तय किया गया है।

वॉल्वो बस का आने वाला खर्च

बीएस-4 डीजल तकनीक वाली वॉल्वो बस में खर्च काफी ज्यादा होता है। वॉल्वो बस एक लीटर डीजल में लगभग ढ़ाई किलोमीटर ही चलती है। गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने में बस से लगभग 315 किलोमीटर दूरी का सफर तय होता है। ऐसे में गुरुग्राम से चंडीगढ़ पहुंचने तक वॉल्वो बस में 11 हजार से अधिक रुपये के डीजल की खपत हो जाती है। वहीं, केएमपी पर टोल टैक्स, सोनीपत के गन्नौर के पास टोल टैक्स, पानीपत में टोल टैक्स, करनाल में टोल टैक्स और अंबाला के बाद चंडीगढ़ रूट पर टोल टैक्स देना होता है। वहीं, चालक-परिचालक का वेतन और वॉल्वो बसों की टूट-फूट पर भी खर्च होता है।

यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुग्राम से वाया केएमपी के रास्ते से चंडीगढ़ रूट पर वॉल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान वॉल्वो बसों में कम सवारियां मिल रही हैं। आगामी समय में वॉल्वो बसों में सवारियां बढ़ाने की संभावना है क्योंकि लोगों को वॉल्वो बसों के केएमपी से संचालित होने की जानकारी दी जा रही है। – प्रदीप कुमार अहलावत, महाप्रबंधक, गुरुग्राम बस डिपो।

#

[ad_2]
ग्रेप का असर: वॉल्वो बसों में कमाई 6500 रुपये…खर्च 12 हजार; गुरुग्राम बस डिपो के महाप्रबंधक ने बताई पूरी बात

एन. रघुरामन का कॉलम:  वाटर टूरिज्म में सुरक्षा सबसे पहले आनी चाहिए Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: वाटर टूरिज्म में सुरक्षा सबसे पहले आनी चाहिए Politics & News

Arthritis: गठिया के मरीजों के लिए ठीक नहीं ये मौसम, अकड़न से होगी और परेशानी; जानें आराम पाने के उपाय  Latest Haryana News

Arthritis: गठिया के मरीजों के लिए ठीक नहीं ये मौसम, अकड़न से होगी और परेशानी; जानें आराम पाने के उपाय Latest Haryana News