in

ग्रेट खली ने बेटियों को समर्थन देने की अपील की: राधिका यादव हत्या पर बोले- लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत Today Sports News

ग्रेट खली ने बेटियों को समर्थन देने की अपील की:  राधिका यादव हत्या पर बोले- लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Great Khali Appeals For Support To Daughters Dainik Bhaskar Updates

स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

द ग्रेट खली वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में भारत को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।

रेसलर और बीजेपी नेता दलीप सिंह राणा, जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है। उन्होंने फिटनेस और बेटियों के सशक्तिकरण को जरूरी बताया। रविवार को खली फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ इवेंट में शामिल हुए।

खली ने कहा, यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है। मैं युवाओं को साइकिल चलाते देख रहा हूं, जो हमारे प्रधानमंत्री के फिट इंडिया सपने को साकार कर रहा है। भारत तभी विश्वगुरु बन सकता है जब हमारे लोग फिट हों। सभी को दिन में कम से कम एक घंटा अपनी फिटनेस को देना चाहिए।

राधिका यादव मर्डर केस पर भावुक हुए खली

कार्यक्रम में खली उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने 25 साल की राधिका यादव की हत्या पर बात की। उन्होंने कहा, यह बहुत दुखद घटना है कि एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। जब हम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात करते हैं तो ऐसी घटनाएं उस सोच को झटका देती हैं।

खली ने कहा कि भारत तब तक विश्वगुरु नहीं बन सकता जब तक बेटियों को समर्थन नहीं मिलेगा। मेरी खुद की एक बेटी है। बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। यह केवल सोच की बात है जिसे कुछ लोगों को अभी भी बदलने की जरूरत है। हमें बेटियों का साथ देना चाहिए और उन्हें खेलों के लिए प्रेरित करना चाहिए।

क्या था मामला?

25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुग्राम के सेक्टर 57 में उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच राधिका की टेनिस अकैडमी को लेकर विवाद हुआ था।

राधिका के शरीर पर कई गोली के निशान मिले। 11 जुलाई को गुरुग्राम में पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस एक म्यूजिक वीडियो की भी जांच कर रही है, जिसमें राधिका ने परफॉर्म किया था। सूत्रों के मुताबिक, राधिका के पिता ने उसे वीडियो सोशल मीडिया से हटाने को कहा था। हालांकि, पुलिस को फिलहाल मर्डर और वीडियो के बीच कोई सीधा संबंध नहीं मिला है।

राधिका ने मार्च 2024 में आखिरी सिंगल मैच खेला था। इसके बाद कंधे में चोट के बाद उन्होंने गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी शुरू की थी।

राधिका ने मार्च 2024 में आखिरी सिंगल मैच खेला था। इसके बाद कंधे में चोट के बाद उन्होंने गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी शुरू की थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ग्रेट खली ने बेटियों को समर्थन देने की अपील की: राधिका यादव हत्या पर बोले- लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत

ULFA(I) claims drone attacks on its camps along Myanmar border, Indian Army denies any involvement Today World News

ULFA(I) claims drone attacks on its camps along Myanmar border, Indian Army denies any involvement Today World News

चंडीगढ़ के एडवोकेट पर मोहाली में तानी पिस्टल:  कार में सवार होकर जा रहे थे, गाड़ी आगे आकर रुकी, ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के एडवोकेट पर मोहाली में तानी पिस्टल: कार में सवार होकर जा रहे थे, गाड़ी आगे आकर रुकी, ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश – Chandigarh News Chandigarh News Updates