{“_id”:”6863665c5950c925e30f60c4″,”slug”:”video-summer-vacation-is-over-fatehabad-schools-are-back-in-business-2025-07-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म, फतेहाबाद के स्कूलों में लौटी रौनक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो गए और मंगलवार से दोबारा कक्षाएं शुरू हो गई। सुबह विधार्थी वैन में तो किसी के अभिभावक छोड़ने के लिए पहुंचे। हालांकि पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। जिले में 620 सरकारी स्कूल है और 98 हजार विद्यार्थी है।