in

ग्राहक गायब, दुकानें खाली; हर दिन लाखों का नुकसान! शंभू बाॅर्डर नहीं खुला तो.. Haryana News & Updates

ग्राहक गायब, दुकानें खाली; हर दिन लाखों का नुकसान! शंभू बाॅर्डर नहीं खुला तो.. Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Kisan Aandolan 2.0: किसान आंदोलन 2.0 के कारण खनोरी और शंभू बॉर्डर बंद होने से अंबाला की फल-सब्जी मंडी को भारी नुकसान हो रहा है. पंजाब से खरीदार न आने से दुकानदारों की बिक्री गिर गई है. मंडी के प्रधान ने सरकार स…और पढ़ें

X

शंभू बॉर्डर बंद के चलते अंबाला की फल व सब्जी मंडी को हो रहा नुकसान, दुकानदारों न

हाइलाइट्स

  • शंभू बॉर्डर बंद से अंबाला की मंडी को भारी नुकसान हो रहा है.
  • दुकानदारों ने सरकार से बॉर्डर खोलने की गुहार लगाई.
  • बॉर्डर बंद से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

अंबाला. किसान आंदोलन 2.0 के चलते खनोरी और शंभू बॉर्डर लगभग एक साल से बंद पड़ा है. जहां एक तरफ शंभू बॉर्डर बंद होने से अंबाला शहर की एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली कपड़ा मार्केट को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. तो दूसरी तरफ, शंभू बॉर्डर के नजदीक बनी फल और सब्जी मंडी भी भारी घाटे में जा रही है.

अंबाला शहर की इस फल और सब्जी मंडी में रोजाना पंजाब से सैकड़ों खरीदार आया करते थे. लेकिन बॉर्डर बंद होने के कारण अब वे नहीं आ पा रहे हैं, जिससे मंडी में दुकान लगाने वाले लोगों को रोजाना हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ग्राहकों की भारी कमी से मंडी प्रभावित
लोकल 18 ने इस बारे में मंडी के प्रधान अमर नाथ बिरला से बातचीत की. उन्होंने बताया कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण मंडी के दुकानदारों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. जो ग्राहक पहले पंजाब के राजपुरा और शंभू जैसे इलाकों से आते थे, उन्होंने अब आना बंद कर दिया है. इससे मंडी में ग्राहकों की भारी कमी हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के किसान, जो आलू समेत कई सब्जियां थोक में बेचने के लिए अंबाला की मंडी में आते थे, वे भी अब नहीं आ पा रहे हैं. इससे सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

सरकार से बॉर्डर खोलने की मांग
अमर नाथ बिरला ने कहा कि अगर बॉर्डर इसी तरह बंद रहा तो मंडी में दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. कई दुकानें बंद होने की नौबत तक आ सकती हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द बॉर्डर को खोला जाए, ताकि अंबाला का व्यापार फिर से पहले की तरह सुचारू रूप से चल सके.

homeharyana

ग्राहक गायब, दुकानें खाली; हर दिन लाखों का नुकसान! शंभू बाॅर्डर नहीं खुला तो..

[ad_2]

Nigeria’s lithium mining ‘El dorado’ seeks to benefit from global demand Today World News

Nigeria’s lithium mining ‘El dorado’ seeks to benefit from global demand Today World News

सोना 91 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 380 रुपए महंगी हुई:  एक किलो का दाम ₹95,000 के पार, इस साल ₹8,000 बढ़ा सोने का दाम Business News & Hub

सोना 91 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 380 रुपए महंगी हुई: एक किलो का दाम ₹95,000 के पार, इस साल ₹8,000 बढ़ा सोने का दाम Business News & Hub