[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 17 Aug 2024 01:05 AM IST
गांव साहूवाला में ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ।
सिरसा। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने वीरवार को जिले के गांव साहूवाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। इसी कड़ी में सरकार की ओर से जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा हलका के हर गांव में विकास कार्य करवाए गए हैं। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं।
[ad_2]
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें : ऊर्जा मंत्री