in

गौतम गंभीर ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता का ब्लूप्रिंट, टीम इंडिया का दिखेगा धांसू अंदाज Today Sports News

गौतम गंभीर ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता का ब्लूप्रिंट, टीम इंडिया का दिखेगा धांसू अंदाज Today Sports News

[ad_1]

Gautam Gambhir on Champions Trophy: भारत ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया है. वानखेड़े में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने 150 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है. अब भारतीय टीम और कोचिंग स्टाफ का फोकस इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर चला गया होगा. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. अब कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया किस तरह का क्रिकेट खेलने वाली है?

गौतम गंभीर ने पांचवां टी20 मैच समाप्त होने के बाद चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय टीम जितना हो सकता है उतना आक्रामक होकर खेलेगी. उन्होंने साफ कर दिया है कि फॉर्मेट कोई भी हो भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देगी. गंभीर ने कहा, “हम ज्यादा से ज्यादा आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं. हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं और हाई-रिस्क वाला क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रहे हैं.”

विराट और रोहित पर भी बोले गंभीर

टीम इंडिया ने साल 2023 में केवल तीन वनडे मैच खेले थे. अब भारत करीब 7 महीनों बाद कोई वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहे टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रहे हों, लेकिन दोनों को वनडे क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली और रोहित से वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत उम्मीदें लगाई हुई हैं.

गौतम गंभीर ने कहा, “हमारे पास 2 क्वालिटी प्लेयर्स (विराट कोहली और रोहित शर्मा) हैं, जिनका वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है. उम्मीद करता हूं कि वे अच्छा कर पाएंगे, आक्रामक के साथ-साथ सकारात्मक लहजे में क्रिकेट खेल पाएंगे.” एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगी.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG Mumbai: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बना सीरीज का ‘हीरो’

[ad_2]
गौतम गंभीर ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता का ब्लूप्रिंट, टीम इंडिया का दिखेगा धांसू अंदाज

रोज एक रुपये की एक्स्ट्रा लागत पर पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा, वैलिडिटी भी लंबी, काम का है यह प्लान Today Tech News

रोज एक रुपये की एक्स्ट्रा लागत पर पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा, वैलिडिटी भी लंबी, काम का है यह प्लान Today Tech News

Gurugram News: नूंह जेल में कैदियों को मिला बेकरी प्रशिक्षण  Latest Haryana News

Gurugram News: नूंह जेल में कैदियों को मिला बेकरी प्रशिक्षण Latest Haryana News