in

गौतम अडानी ने K-12 एजुकेशन के साथ पार्टनरशिप में किया 2 हजार करोड़ रुपये का डोनेशन Business News & Hub

गौतम अडानी ने K-12 एजुकेशन के साथ पार्टनरशिप में किया 2 हजार करोड़ रुपये का डोनेशन Business News & Hub

[ad_1]

Gautam Adani: गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने अब देश भर में कम से कम 20 स्कूल बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान किया है. अभी कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने छोटे बेटे जीत अडानी और दीवा शाह की शादी के मौके पर सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये डोनेट करने की घोषणा की थी. इस बीच अस्पतालों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2,000 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की थी. 

सभी तक वर्ल्ड क्लास एजुकेशन पहुंचाने की कोशिश

फोर्ब्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 53.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. अडानी ग्रुप ने एक स्टेटमेंट में कहा, ”देश में शिक्षा के मंदिर की स्थापना के लिए अडानी फाउंडेशन ने GEMS एजुकेशन के साथ हाथ मिलाया है, जो प्राइवेट K-12 एजुकेशन में एक ग्लोबल लीडर है. अडानी परिवार की तरफ से 2,000 करोड़ रुपये के शुरुआती डोनेशन के साथ इस पार्टनरशिप के तहत सभी वर्गों के लोगों तक वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर की पहुंच संभव हो पाएगी.”

लखनऊ में बनकर तैयार होगा पहला स्कूल

इस बयान में आगे कहा गया, ”पहला ‘अडानी GEMS स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में लखनऊ में बनकर तैयार होगा. अगले तीन सालों में K-12 सेगमेंट में कम से कम 20 ऐसे स्कूल भारत के प्राथमिक महानगरीय शहरों में और बाद में टियर 2 और टियर 4 शहरों में शुरू किए गए जाएंगे.” इसकी मदद से वर्ल्ड क्लास रिसर्च बेस्ड एजुकेशन के हकदार सभी बनेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Gautam Adani का बड़ा दांव, अब स्पेस सेक्टर में SSLV बनाने की रेस में अडानी ग्रुप; देंगे मस्क के SpaceX को टक्कर



[ad_2]
गौतम अडानी ने K-12 एजुकेशन के साथ पार्टनरशिप में किया 2 हजार करोड़ रुपये का डोनेशन

Gautam Adani visits Tarapur Maharashtra Site, briefed on nuclear energy sector Business News & Hub

Gautam Adani visits Tarapur Maharashtra Site, briefed on nuclear energy sector Business News & Hub

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन – India TV Hindi Today Sports News

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन – India TV Hindi Today Sports News