in

गौतम अडाणी के भतीजे प्रणव पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप: SEBI ने कहा- SB एनर्जी खरीदने की जानकारी लीक की, रिश्तेदारों ने ₹90 लाख मुनाफा कमाया Business News & Hub

गौतम अडाणी के भतीजे प्रणव पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप:  SEBI ने कहा- SB एनर्जी खरीदने की जानकारी लीक की, रिश्तेदारों ने ₹90 लाख मुनाफा कमाया Business News & Hub

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रणव ने SB एनर्जी को खरीदने से 2 दिन पहले डील की इन्फॉर्मेशन लीक की थी। ( इमेज AI जनरेटेड है)

अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडाणी के भतीजे प्रणव पर इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। रॉयटर्स के अनुसार SEBI ने प्रणव अडाणी पर मई 2021 में अडाणी ग्रीन की SB एनर्जी को खरीदने की गुप्त जानकारी लीक करने आरोप लगाया है।

प्रणव ने SB एनर्जी को खरीदने की डील की इन्फॉर्मेशन ब्रदर इन-लॉ कुणाल शाह और उनके भाई नृपाल शाह के साथ शेयर की थी। शाह ब्रदर्स ने इस इन्फॉर्मेशन का फायदा उठाकर 90 लाख रुपए का मुनाफा कमाया था।

प्रणव अडाणी, अडाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं

प्रणव अडाणी, अडाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं

SEBI का आरोप- डील के 2-3 दिन पहले इन्फॉर्मेशन लीक की

मामले में सेबी ने कहा कि कॉल रिकॉर्ड्स और ट्रेडिंग पैटर्न से पता चला कि 16 मई 2021 को SB एनर्जी को खरीदने की डील से 2-3 दिन पहले जानकारी लीक हुई। इसके जवाब में प्रणव ने रायटर्स से कहा की वे आरोपों को स्वीकार नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा। आरोप न मानते हुए भी सेटलमेंट चाहते हैं, ताकि मामला खत्म हो। वहीं, शाह बंधुओं के वकील ने कहा, ट्रेड्स सार्वजनिक जानकारी के आधार पर हुए। इसमें कोई गलत इरादा नहीं था।

अडाणी ग्रीन ने की थी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी डील

#

अडाणी ग्रीन ने SB एनर्जी को 3.5 अरब डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपए) में खरीदकर भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी डील की थी। प्रणव पर इसी डील की जानकारी लीक करने के आरोप हैं।

अडाणी ग्रुप पर अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोप लग चुके

नवंबर 2024 में अडाणी समेत 8 लोगों पर सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,029 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था। पिछले साल अमेरिका में अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे।

अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस आरोप पत्र के मुताबिक, अडाणी की कंपनी ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट गलत तरीके से हासिल किए थे। इसके लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी।वहीं अमेरिका में भी इन्वेस्टर्स और बैंकों से झूठ बोलकर पैसा इकट्ठा किया।

यह पूरा मामला अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ था। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें …. रिश्वत मामले में अडाणी को मिली क्लीन चिट: अमेरिकी जांच में नहीं मिले सबूत; अडाणी ग्रीन एनर्जी पर लगे ₹2,029 करोड़ की रिश्वत के आरोप

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में कोई सबूत नहीं मिले हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को बयान में कहा कि चेयरमेन सहित कंपनी के टॉप अधिकारियों की स्वतंत्र जांच में कोई अनियमितता नहीं मिली। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sebi-accuses-adani-nephew-in-insider-trading-case-134951114.html

ट्रम्प बोले- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री दर्जा खत्म करेंगे:  कहा- वे इसी के हकदार; 2.2 अरब डॉलर की मदद पहले ही रोक चुके हैं Today World News

ट्रम्प बोले- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री दर्जा खत्म करेंगे: कहा- वे इसी के हकदार; 2.2 अरब डॉलर की मदद पहले ही रोक चुके हैं Today World News

विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से की मांग, जल्द शुरू हो NRC का काम Politics & News

विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से की मांग, जल्द शुरू हो NRC का काम Politics & News