{“_id”:”680126aa671c8306de06b8fc”,”slug”:”a-life-dedicated-to-cow-service-laxman-das-donated-his-ancestral-land-to-a-cowshed-sirsa-news-c-128-1-svns1027-136502-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गोसेवा को समर्पित जीवन: लक्ष्मण दास ने पुश्तैनी जमीन की गोशाला को दान की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 17 Apr 2025 09:34 PM IST
भूमि की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते लक्ष्मण दास देमीवाल
Trending Videos
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
ओढां। विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त लक्ष्मण दास देमीवाल ने गोसेवा के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन गोशाला को दान में देकर समाजसेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। धार्मिक व सेवा भाव से ओतप्रोत लक्ष्मण दास लंबे समय से नुहियांवाली गोशाला से जुड़े हैं और अपनी पेंशन से हर वर्ष हजारों रुपये गोसेवा के लिए दान करते आ रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने जीवन की एक संपत्ति, मलिकपुरा गांव में स्थित 3 कनाल 5 मरले भूमि, नुहियांवाली गोशाला के नाम कर दी।
गोशाला प्रधान प्रहलाद नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मण दास गांव के प्रमुख गोसेवकों में से एक हैं और उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है। इस पवित्र कार्य में गांव के एडवोकेट जसवंत बडजाती ने भी अपनी निशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान कर सामाजिक सहयोग की भावना को मजबूत किया।
[ad_2]
गोसेवा को समर्पित जीवन: लक्ष्मण दास ने पुश्तैनी जमीन की गोशाला को दान की