{“_id”:”6786ab85e1a08b7c420212c1″,”slug”:”it-is-every-persons-duty-to-serve-cows-vishal-attri-jind-news-c-199-1-jnd1001-128408-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गोसेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य : विशाल अत्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
14जेएनडी08: छात्तर गोशाला विधायक प्रतिनिधि विशाल अत्री का स्वागत करते हुए ग्रामीण व अन्य। संवाद
उचाना। बाबा मंशा नाथ गोशाला छात्तर का वार्षिक महोत्सव मंगलवार को मनाया गया। मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि के तौर पर उनके भतीजे विशाल अत्री रहे। रागनी कलाकार संदीप छात्तर द्वारा गायों की महिमा पर गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। रेनू श्योराण, जसलीन कौर आमंत्रित कलाकार के तौर पर पहुंचे।
Trending Videos
विशाल अत्री ने कहा कि गोसेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि जितना हो सके, गोशालाओं में दान करें, ताकि गाय माता की उचित सेवा हो सके। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा है। गाय की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। भगवान कृष्ण को ग्वाला भी इसलिए कहा जाता है कि वो गायों की सेवा करते थे। गाय का दूध गुणकारी, लाभकारी होता है। विधायक प्रतिनिधि को गोशाला कमेटी द्वारा शेड निर्माण, दस दिन में गोशाला में पशु चिकित्सक आने, गोशाला में स्ट्रीट लाइट लगवाने व अन्य मांग को लेकर मांग पत्र दिया। इस अवसर पर गोशाला समिति प्रधान कृष्ण, समाज सेवी वीरेंद्र प्रधान, भीमा छात्तर व ग्रामीण मौजूद रहे।
बाक्स
जय मां अन्न पूर्णा मंदिर उचाना मंडी में लगाया भंडारा
मकर संक्रांति पर जय मां अन्न पूर्णा मंदिर उचाना मंडी के पास नंदीशाला सेवा संघ द्वारा कीर्तन और भंडारा का आयोजन किया। मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अत्री पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नपा चेयरमैन विकास काला पहुंचे। गायक पीएस पोलिस्त, रामफल कुचराना एवं अजय ने गीत प्रस्तुत किए। शहर के प्रमुख समाजसेवी लोगों, समाजहित में काम करने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्याम लाल मित्तल, महेंद्र खापड़, रामनिवास करसिंधु, चंद्रपाल मौजूद रहे।