[ad_1]
टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। शो में हिस्सा लेने के लिए लगातार कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी शो में आने का ऑफर मिला था, हालांकि उन्होंने शो का ऑफर ठुकरा दिया है। सुनीता ने ये भी बताया है कि उन्हें पिछले 4 सालों से शो में जाने का ऑफर मिल रहा है, लेकिन वो कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।
हाल ही में सुनीता आहूजा, अंकित चोपड़ा के पॉडकास्ट टाइम आउट विद अंकित में पहुंची थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या ऑफर मिलने पर वो बिग बॉस में जाना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा है, आ चुका है 4 साल से। ओटीटी का भी ऑफर आया था। बीते साल अनिल कपूर ने होस्ट किया था, उस शो के लिए वो लोग मेरे पास दो बार आए थे। पागल है क्या, संडास ही साफ करना रह गया है क्या अभी। कभी नहीं जाऊंगी।
जब उनसे शो में न जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा है, क्यों जाऊं। ये बताओ, ये सवाल मुझसे पूछा जा रहा है, अभी कोई शाहरुख खान की बीवी को पूछेगा शो में जाने के लिए। मैं नहीं जाऊंगी भैया, माफ करो। इतना थोड़ी पैसे की मारा-मारी है। मैं वो शो भी नहीं देखती, मुझे पसंद नहीं है। रात के 10 बजे तक कौन जागेगा, मेरा सुबह उठने का टाइम होता है। मेरे पास वो लोग दो बार आए थे। अभी भी जो बिग बॉस शुरू हो रहा है, उसके लिए भी मुझे और टीना (गोविंदा की बेटी) को बुला रहे थे। मैंने कहा पागल हो क्या तुम लोग, बोल किसको रहे हो। वो लोग मुझे सलमान खान के साथ एंकरिंग के लिए बुलाएं, मैं कर लूंगी।
बताते चलें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। सुनीता आहूजा से पहले द कपिल शर्मा शो फेम एक्टर चंदन प्रभाकर को भी शो का ऑफर मिला था, हालांकि उन्होंने भी शो ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि वो एक घर में कई कैमरों के बीच नहीं रह सकते।
[ad_2]
गोविंदा की पत्नी ने ठुकराया बिग बॉस-18 का ऑफर: सुनीता बोलीं- क्या टॉयलेट साफ करना ही रह गया है, इतनी पैसे की मारा-मारी नहीं है