in

गोवा में विदेशी महिला से रेप और फिर हत्या का मामला, दोषी को आजीवन कारावास की सजा – India TV Hindi Politics & News

गोवा में विदेशी महिला से रेप और फिर हत्या का मामला, दोषी को आजीवन कारावास की सजा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

गोवा में एक विदेशी महिला से दुष्कर्म तथा उसकी हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को सख्त सजा सुनाई है। आयरलैंड-ब्रिटेन की नागरिक से रेप-मर्डर के मामले में सोमवार को एक स्थानीय निवासी विकट भगत को दोषी ठहराया गया और उसे कठोर सजा सुनाई गई। विकट भगत को सात साल पुराने आयरलैंड-ब्रिटेन की नागरिक से रेप-मर्डर मामले में दोषी ठहराया है।

#

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आइरिश-ब्रिटिश महिला नागरिक का शव 14 मार्च 2017 को दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव के एक वन क्षेत्र में मिला था। नॉर्थवेस्ट आयरलैंड के डोनेगल की रहने वाली 28 वर्षीय महिला मार्च 2017 में गोवा घूमने आई थी । इस दौरान भगत ने उससे दोस्ती की। इसके बाद एक दिन भगत ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, विदेशी महिला पर पत्थर से हमला किया गया था। इस कारण उसकी मौत हो गई। महिला का शव खून से लथपथ और निर्वस्त्र अवस्था में मिला था। उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी थे।

कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

कोर्ट ने इस मामले के दोषी को सबूत नष्ट करने के लिए दो साल की कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि इस मामले में बहुत सावधानी के साथ एक-एक सबूत को इकट्ठा किया गया। इसके बाद जांच को पूरा किया गया और पुलिस दोषी को सजा दिलाने में कामयाब रही। कोर्ट ने दोषी पर दुष्कर्म तथा हत्या के लिए 25,000 रुपये और सबूत नष्ट करने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

पीड़िता के परिवार ने क्या कहा?

कोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- ‘‘हम डेनियल के परिवार और दोस्त के तौर पर न्याय के लिए हमारी लड़ाई में शामिल सभी लोगों के बहुत आभारी हैं। लोगों ने पीड़िता को अपनी बेटी माना है और उसके लिए अथक संघर्ष किया।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- केरल में लगाए गए इजराइल हमलों में मारे गए हमास के लीडर्स के पोस्टर, मामले ने अब पकड़ा तूल; देखें वीडियो

पति ने पहले मां, पत्नी और बेटे को खिलाया जहर, फिर खुद की भी ले ली जान

Latest India News



[ad_2]
गोवा में विदेशी महिला से रेप और फिर हत्या का मामला, दोषी को आजीवन कारावास की सजा – India TV Hindi

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन का निधन:  घर पर मिली डेड बॉडी, सिर्फ 24 साल की थीं; आखिरीबार ‘ब्लडहाउंड्स’ में आई थीं नजर Latest Entertainment News

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन का निधन: घर पर मिली डेड बॉडी, सिर्फ 24 साल की थीं; आखिरीबार ‘ब्लडहाउंड्स’ में आई थीं नजर Latest Entertainment News

EPFO में बड़ा बदलाव, अलग से बन रहा है एक रिजर्व फंड! अब ज्यादा सुरक्षित होगा PF का पैसा Business News & Hub

EPFO में बड़ा बदलाव, अलग से बन रहा है एक रिजर्व फंड! अब ज्यादा सुरक्षित होगा PF का पैसा Business News & Hub