in

गोवा में पति रॉकी संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं हिना, शेयर की तस्वीरें Latest Entertainment News

गोवा में पति रॉकी संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं हिना, शेयर की तस्वीरें Latest Entertainment News

[ad_1]

Hina Khan Rocky Jaiswal Goa Honeymoon Pics: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) संग शादी की है. वहीं शादी के तुरंत बाद एक्ट्रेस काम पर भी लौट आई थी. ऐसे में वो हनीमून पर नहीं जा सकी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल लिया है और वो पति रॉकी के साथ गोवा पहुंच गई हैं.

पति संग हनीमून पर गोवा पहुंचीं हिना खान

हिना खान और रॉकी जायसवाल इस वक्त गोवा में अपना हनीमून मना रहे हैं. दोनों शादी के 15 दिन बाद हनीमून पर पहुंचे हैं. इसकी झलक अब हिना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने चार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. जिसमें से पहली में वो फ्लाइट में बैठी है. दूसरी फोटो गोवा बीच की है.

पति के लिए एक्ट्रेस ने लिखी ये बात

वहीं तीसरे फोटो में हिना खान अपने पति रॉकी के साथ ड्रिंक एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘चियर्स टू लाइफ..’ इसके अलावा चौथी फोटो में हिना खान झूले पर बैठी दिखाई दी. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का कोअर्ड सेट पहना हुआ है. नो मेकअप लुक और बिना विग के अपने असली बालों में एक्ट्रेस बहुत ही क्यूट लग रही हैं.


रॉकी ने दबाए थे हिना के पैर

वहीं इससे पहले हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रॉकी उनके पैर दबाते नजर आ रहे हैं. और हिना पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके फैंस ने खूब पसंद किया. साथ ही सेलेब्स ने भी वीडियो पर खूब कमेंट किए. बता दें कि रॉकी और हिना ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी.

ये भी पढ़ें –

OTT Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन, दस्तक दे रहे हैं ये शोज और फिल्में

 

 



[ad_2]
गोवा में पति रॉकी संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं हिना, शेयर की तस्वीरें

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO 24 जून को ओपन होगा:  26 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,800; मेडिकल गैस बनाती है कंपनी Today World News

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO 24 जून को ओपन होगा: 26 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,800; मेडिकल गैस बनाती है कंपनी Today World News

Mukesh Ambani का नया धमाका ₹8000 करोड़ से Coke-Pepsi को टक्कर!| Paisa Live Business News & Hub

Mukesh Ambani का नया धमाका ₹8000 करोड़ से Coke-Pepsi को टक्कर!| Paisa Live Business News & Hub