in

गोल्डन टेंपल पहुंचे पंजाब के पूर्व मंत्री धालीवाल: मंत्री पद छीनने पर कहा- जनसेवा सौभाग्य था, पार्टी फैसले का करता हूं सम्मान – Amritsar News Chandigarh News Updates

गोल्डन टेंपल पहुंचे पंजाब के पूर्व मंत्री धालीवाल:  मंत्री पद छीनने पर कहा- जनसेवा सौभाग्य था, पार्टी फैसले का करता हूं सम्मान – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गोल्डन टेंपल पहुंचे पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।

कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के नेता और अजनाला से विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल गुरुवार को श्री हरमंदर साहिब (गोल्डन टेंपल) पहुंचे। वहां उन्होंने माथा टेककर अपने साढ़े तीन साल के मंत्री कार्यकाल के लिए वाहेगुरु का धन्यव

.

धालीवाल ने कहा कि तीन साल पहले पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें मंत्री बनाकर सेवा का मौका दिया था। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए उन्होंने पंजाब और जनता की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से काम किया और अब पद से हटने के बाद भी उन्हें संतोष है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई।

धालीवाल ने आगे कहा कि वह पहले विदेश में एक बेहतर जीवन जी रहे थे, लेकिन पंजाब के लिए सेवा का जज्बा उन्हें राजनीति में लाया। उन्होंने मंत्री पद किसी अन्य नेता को सौंपे जाने पर भी पार्टी के फैसले का सम्मान किया और कहा कि वह हमेशा आम आदमी पार्टी के निर्णयों के साथ खड़े हैं।

गोल्डन टेंपल पहुंचे पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।

जनता के हित में जारी रहेगा काम धालीवाल ने कहा कि अब वह बतौर विधायक अपने हलके की तरक्की के लिए काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक के तौर पर जो शक्तियां मेरे पास हैं, उनका इस्तेमाल मैं लोगों की भलाई और हलके की नुहार बदलने में करूंगा। जनसेवा हमारा पहला फर्ज है। धालीवाल ने अपने इस्तीफे को किसी नाराजगी से जोड़ने से इनकार किया और कहा कि वह पार्टी और उसके नेतृत्व के साथ पूरी तरह एकजुट हैं।

[ad_2]
गोल्डन टेंपल पहुंचे पंजाब के पूर्व मंत्री धालीवाल: मंत्री पद छीनने पर कहा- जनसेवा सौभाग्य था, पार्टी फैसले का करता हूं सम्मान – Amritsar News

एक्टिंग से मोहभंग हुआ आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हिमांशु मल्होत्रा:  बोले-12 साल के बाद लगा एक्टर नहीं हूं, फिर अभिनय की नई तकनीक सीखी Latest Entertainment News

एक्टिंग से मोहभंग हुआ आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हिमांशु मल्होत्रा: बोले-12 साल के बाद लगा एक्टर नहीं हूं, फिर अभिनय की नई तकनीक सीखी Latest Entertainment News

Pungni Tara bags silver medal in Asian youth weightlifting championships Today Sports News

Pungni Tara bags silver medal in Asian youth weightlifting championships Today Sports News