in

गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन उड़ाने की धमकी: लिखा- पाइपों में RDX भर धमाके करेंगे; केरल CM-पूर्व चीफ जस्टिस के नाम से ईमेल भेजी – Amritsar News Chandigarh News Updates

गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन उड़ाने की धमकी:  लिखा- पाइपों में RDX भर धमाके करेंगे; केरल CM-पूर्व चीफ जस्टिस के नाम से ईमेल भेजी – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

SGPC को मेल भेजकर गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी दी गई है। (फाइल)

पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ईमेल पर आई है। ईमेल में दावा किया गया कि पाइपों में RDX भरकर मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि, सुरक्षा कारण

.

वहीं, SGPC और अमृतसर पुलिस भी अलर्ट पर है। ‌BSF और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को भी मेल भेजकर गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा-

15 जुलाई को दूसरी ईमेल केरल के सीएम और पूर्व चीफ जस्टिस की फेक आईडी से भेजी गई थी। आज सुबह आसिफ कपूर नाम के ईमेल एड्रेस से ईमेल आई। ये ईमेल सीएम भगवंत मान को भी भेजी गई।

QuoteImage

गोल्डन टेंपल परिसर के आसपास बम स्क्वायड की भी तैनाती की गई है।

गोल्डन टेंपल परिसर के आसपास बम स्क्वायड की भी तैनाती की गई है।

धमकी पर SGPC की 5 बातें…

  • आस्था के केंद्र को टारगेट कर रहे: SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा- पिछले लंबे समय से हमारे आस्था के केंद्र गोल्डन टेंपल को टारगेट किया जा रहा। 1984 में श्री दरबार साहिब का बहुत नुकसान हुआ था। गुरुओं द्वारा दिए गए उपदेश कुछ लोगों को अच्छे नहीं लग रहे। 14 जुलाई से लगातार SGPC को धमकी भरी ईमेल आ रही हैं। तुरंत मामले में पुलिस को शामिल किया गया, जिससे पता चल सके कि उक्त घटना के पीछे कौन है।
  • संगत को कम करनी की कोशिश: धामी ने कहा कि अगर सांसदों और मुख्यमंत्रियों को ऐसे ईमेल भेजे गए तो सरकार ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। सिख संगत का यह केंद्रीय संस्थान है और ऐसी आस्था के केंद्र की सुरक्षा कैसे दांव पर लगाई जा सकती है। कहीं दरबार साहिब में संगत के आवागमन को कम करने की कोई कोशिश तो नहीं हो रही है। जांच होनी चाहिए कि मामला क्या है और कहीं यह कोई साजिश तो नहीं थी।
  • लोगों में डर पैदा करने के लिए धमकी दी: SGPC सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की तरफ से धमकी दी गई है कि गोल्डन टेंपल को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ गोल्डन टेंपल की बात नहीं करते, वे सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों को उड़ाने की बात भी कर रहे हैं। उनका कोई धर्म नहीं होता। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं।
  • सरकार धमकी देने वाले को पकड़े: सचिव ने कहा कि संगत पहले की तरह ही माथा टेकने आ रही है। गुरुघर में कीर्तन सुन रहे हैं। संगत से विनती है कि ये गुरुओं का दर है और यहां ऐसा सोचना भी पाप है। जिसने भी ये धमकी दी है, ये सरकारों का काम है कि वे उसे ट्रेस करे और सख्त से सख्त सजा दे। ये पुलिस प्रशासन और केंद्र का भी काम है कि इन्हें पकड़ा जाना चाहिए।
  • एकता को खंडित करने की साजिश: प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्थान पर शांति और एकता का संदेश मिलता है। यहां हर धर्म के लोग आकर नतमस्तक होते हैं। ये धर्म से तोड़ने की और एकता को खंडित करने की साजिश है।
गोल्डन टेंपल परिसर के बाहर तैनात पंजाब पुलिस के कमांडो।

गोल्डन टेंपल परिसर के बाहर तैनात पंजाब पुलिस के कमांडो।

2023 में लगातार 3 दिन हुए थे धमाके…

पहला धमाका (6 मई 2023): रात करीब 11:15 बजे अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट (जो गोल्डन टेंपल से कुछ मीटर की दूरी पर है) में एक कम तीव्रता वाला IED विस्फोट हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन लोगों में डर फैल गया और कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।

दूसरा धमाका (8 मई 2023): सुबह 6:30 बजे के आसपास उसी इलाके में फिर से एक कम तीव्रता का धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और पास की दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा।

तीसरा धमाका (10 मई 2023): रात 12:15 बजे तीसरा धमाका हुआ, जिसमें एक संदिग्ध बैग मिला। यह विस्फोट भी हल्का था, लेकिन इसने लोगों में भय और भ्रम का माहौल और बढ़ा दिया था।

———-

गोल्डन टेंपल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की धमकी, SGPC की टास्क फोर्स और अमृतसर पुलिस हाई अलर्ट पर

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए आई। इसके बाद गोल्डन टेंपल के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन उड़ाने की धमकी: लिखा- पाइपों में RDX भर धमाके करेंगे; केरल CM-पूर्व चीफ जस्टिस के नाम से ईमेल भेजी – Amritsar News

फतेहाबाद से श्री चिंतपूर्णी दरबार तक पदयात्रा शुरू  Haryana Circle News

फतेहाबाद से श्री चिंतपूर्णी दरबार तक पदयात्रा शुरू Haryana Circle News

क्या सितंबर से ATM में मिलना बंद हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? जानें क्या है वायरल पोस्ट की हकीकत Business News & Hub

क्या सितंबर से ATM में मिलना बंद हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? जानें क्या है वायरल पोस्ट की हकीकत Business News & Hub