in

गोल्डन टेंपल की पार्किंग में नशा करते युवकों की पिटाई: अमृतसर में डंडे लेकर आए निहंगों ने घेरा, धुनाई होने लगी तो युवक भाग निकले – Amritsar News Chandigarh News Updates

गोल्डन टेंपल की पार्किंग में नशा करते युवकों की पिटाई:  अमृतसर में डंडे लेकर आए निहंगों ने घेरा, धुनाई होने लगी तो युवक भाग निकले – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गोल्डन टेम्पल के पास नशा करने के आरोपी युवक की पिटाई कर भगाते निहंग।

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल की पार्किंग में दो युवकों के नशा करने पर जमकर हंगामा हुआ। एक निहंग ने दोनों को नशा करते देख लिया। निहंग ने दोनों युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी। गाड़ी में भी खूब डंडे बरसाए।

.

हंगामे की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने भी युवकों का विरोध शुरू कर दिया। कार पर निशान साहिब का झंडा भी लगा था। कार का नंबर मुक्तसर जिले का है। इसके बाद दोनों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए।

मामले में पुलिस का कहना है कि टेंपल के पास नशा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

नशा करने के आरोपी युवकों की गाड़ी का नंबर मुक्तसर जिले का है।

श्रद्धालुओं ने दी निहंग को जानकारी कुछ श्रद्धालु रविवार सुबह गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आए थे। उसके बाद पार्किंग में अपनी गाड़ी लेने आए तो उन्होंने 2 युवकों को वहां नशा करते देखा। इसके बाद निहंग सुखजिंदर सिंह को इसकी सूचना दी।

निहंग ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए युवकों को पिटाई कर वहां से भगा दिया। सूचना के बाद निहंग सिंहों ने मामले पर रोष प्रकट किया है। चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति मंदिर के आसपास इस नशा करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

गाड़ी से निशान साहिब का झंड़ा उतारते निहंग।

गाड़ी से निशान साहिब का झंड़ा उतारते निहंग।

अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा…

  • गाड़ी के पास खड़ा था युवक: वीडियो में एक युवक गाड़ी के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। पास में खड़े निहंग सुखजिंदर सिंह इसका विरोध कर रहे हैं। निहंग कहते हैं- ये क्या काम हो रहा है? इसके बाद युवक को लाठी मारने लगते हैं। युवक के हाथ में लिया हुआ कपड़ा छीनकर गाड़ी पर रख देते हैं।
  • हाथ पकड़कर मारे डंडे: मौके पर कुछ और लोग भी पहुंच जाते हैं। निहंग गुस्से में युवक को लाठी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलकर दूसरे व्यक्ति को भी कई डंडे मारने लगते हैं। पीछे से कुछ लोग निहंग को रोकने के लिए भी कहते हैं।
  • गाड़ी से निशान साहिब का झंडा उतारा: आरोपी युवकों की गाड़ी पर निशान साहिब का झंडा लगा हुआ था। निहंग गुस्से में गाड़ी से झंडा भी उतार देते हैं। गाड़ी की छत पर भी कई डंडे मारते हैं। लोगों की चेतावनी के बाद दोनों गाड़ी में बैठकर वहां से चले जाते हैं।
विरोध के बाद आरोपी युवक गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।

विरोध के बाद आरोपी युवक गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।

पुलिस बोली- आरोपियों पर होगी कार्रवाई थाना ई-डिवीजन के SHO हरमनदीप सिंह ने कहा कि मामले में एक वीडियो सामने आई है। नशे की बात को वेरिफाई किया जा रहा है। गोल्डन टेंपल के पास दिन-रात पेट्रोलिंग की जाती है। नशा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हेरोइन का नशा करते दिखे युवक-युवतियां। फाइल फोटो

हेरोइन का नशा करते दिखे युवक-युवतियां। फाइल फोटो

गोल्डन टेंपल के पास होटल में नशे करने का VIDEO भी सामने आ चुका दो माह पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास युवक और युवतियों का नशे का वीडियो वायरल हुआ था। घटना घंटाघर चौक स्थित ज्ञानी निवास नामक होटल की थी। वीडियो में कुछ युवक-युवतियां हेरोइन का सेवन करते नजर आ रहे थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल मालिक सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। मालिक ने बताया था कि वो राजबीर कौर और सुखविंदर कौर नामक महिला से नशा खरीदते हैं।

आरोपी होटल मालिक और वीडियो में दिख रहे युवक-युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

[ad_2]
गोल्डन टेंपल की पार्किंग में नशा करते युवकों की पिटाई: अमृतसर में डंडे लेकर आए निहंगों ने घेरा, धुनाई होने लगी तो युवक भाग निकले – Amritsar News

Gurugram में सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़े बंबीया गैंग के 2 शार्प शूटर, पैर में लगी गोली Haryana News & Updates

Gurugram में सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़े बंबीया गैंग के 2 शार्प शूटर, पैर में लगी गोली Haryana News & Updates

चिदंबरम बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार अकेले इंदिरा का फैसला नहीं:SGPC का जवाब- राजनीति के लिए सिखों को मारा, राजीव गांधी ने इसे जस्टिफाई किया Chandigarh News Updates

चिदंबरम बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार अकेले इंदिरा का फैसला नहीं:SGPC का जवाब- राजनीति के लिए सिखों को मारा, राजीव गांधी ने इसे जस्टिफाई किया Chandigarh News Updates