in

गोली लगने के बाद भी नहीं रुके, अब फरीदाबाद के मेजर सतेंद्र को मिला शौर्य चक्र Haryana News & Updates

गोली लगने के बाद भी नहीं रुके, अब फरीदाबाद के मेजर सतेंद्र को मिला शौर्य चक्र Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Shaurya Chakra: धर्मेंद्र ने कहा कि उनके भाई को यह सम्मान मिलने से पूरे परिवार को गर्व महसूस हो रहा है. शौर्य चक्र देश का सबसे बड़ा सैन्य वीरता सम्मान है यह सिर्फ हमारे गांव या राज्य की नहीं पूरे देश की शान है …और पढ़ें

X

मेजर सतेंद्र को शौर्य चक्र गांव में जश्न.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मच्छगर गांव का नाम पूरे देश में गर्व से गूंज उठा है. गांव के बहादुर बेटे मेजर सतेंद्र धनखड़ को उनकी अद्वितीय वीरता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है. भारतीय सेना के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है और मच्छगर गांव के लिए गर्व का क्षण. राष्ट्रपति भवन में मेजर सतेंद्र को यह सम्मान दिया गया जिसके बाद से उनके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है.

Local18 से बात करते हुए मेजर सतेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि यह घटना साल 2024 की है जब जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में मेजर सतेंद्र आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. ऑपरेशन के दौरान उन्होंने न सिर्फ तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया बल्कि अपनी टीम को भी सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान उनकी जांघ पर गोली भी लगी लेकिन वे डटे रहे और ऑपरेशन को सफल बनाया.

2011 में सेना में भर्ती ली
धर्मेंद्र ने कहा कि उनके भाई को यह सम्मान मिलने से पूरे परिवार को गर्व महसूस हो रहा है. शौर्य चक्र देश का सबसे बड़ा सैन्य वीरता सम्मान है यह सिर्फ हमारे गांव या राज्य की नहीं पूरे देश की शान है उन्होंने कहा. मेजर सतेंद्र ने 2011 में सेना में भर्ती ली थी. उन्होंने गांव के स्कूल से दसवीं और फरीदाबाद के रावल कॉन्वेंट से 12वीं की पढ़ाई की. 2017 में उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया और आज वे एक मेजर के तौर पर देश की सेवा कर रहे हैं.

#

देश मच्छगर गांव का नाम
उनकी भाभी कनिका धनखड़ ने Local18 से कहा पैसे तो हर कोई कमा लेता है लेकिन सम्मान और नाम कमाना बड़ी बात होती है. आज पूरा देश मच्छगर गांव का नाम जान गया. वहीं दूसरी भाभी नवनीत धनखड़ ने बताया कि मेजर सतेंद्र को दही पराठे और पनीर पकोड़े पसंद हैं इसलिए उनके स्वागत में खास पकवान बनाए जा रहे हैं. कल शाम 4 बजे बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक से एक भव्य रोड शो निकाला जाएगा जिसमें पूर्व सैनिकों से लेकर स्थानीय युवा तक शामिल होंगे. मेजर सतेंद्र की बहादुरी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गई है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeharyana

गोली लगने के बाद भी नहीं रुके, अब फरीदाबाद के मेजर सतेंद्र को मिला शौर्य चक्र

[ad_2]

Gurugram News: रेलवे सुरंग निर्माण स्थल पर मिक्सर की चपेट में आने से नेपाली मजदूर की मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: रेलवे सुरंग निर्माण स्थल पर मिक्सर की चपेट में आने से नेपाली मजदूर की मौत Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने नगर में रोष प्रकट किया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने नगर में रोष प्रकट किया Latest Haryana News