[ad_1]

गौ सेवा के लिए समर्पित गोरक्षा दल भिवानी ने इस बार एक पीड़ित मानव की सेवा कर मानवीय संवेदना की अनूठी मिसाल पेश की है। सराय चौपटा निवासी एक व्यक्ति, जो पिछले चार वर्षों से पैर के जख्म से पीड़ित था और अब उसमें कीड़े पड़ चुके थे, बुधवार सुबह भिवानी की विजय नगर स्थित गोशाला में मदद की आस लेकर पहुंचा।
गोरक्षा दल भिवानी के सदस्यों ने न सिर्फ उसकी हालत को गंभीरता से लिया बल्कि तुरंत उपचार भी शुरू किया। उन्होंने पीड़ित के पैर में पड़े कीड़ों को साफ किया और आवश्यक दवाइयों के साथ उसका इलाज शुरू करवाया।
दल के प्रधान और भिवानी परिवार मैत्री संघ के आजीवन सदस्य संजय परमार ने बताया कि व्यक्ति लंबे समय से शारीरिक पीड़ा और सामाजिक उपेक्षा झेल रहा था। अस्पतालों से बार-बार निराश होकर जब वह गोशाला पहुंचा, तो दल ने उसे निराश नहीं किया। परमार ने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और किसी भी पीड़ित की मदद करना गोरक्षा दल की नैतिक जिम्मेदारी है।
[ad_2]
गोरक्षा दल भिवानी ने दिखाई मानवता, चार साल पुराने जख्म में पड़े कीड़ों का कराया उपचार