in

गोरक्षक से मारपीट और चोटी से घसीटने पर हरियाणा पुलिस के 4 जवानों पर गिरी गाज, 2 को सस्पेंड और 1 को नौकरी से निकाला Haryana News & Updates

गोरक्षक से मारपीट और चोटी से घसीटने पर हरियाणा पुलिस के 4 जवानों पर गिरी गाज, 2 को सस्पेंड और 1 को नौकरी से निकाला Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Panipat New: पानीपत में गोरक्षक के साथ मारपीट करने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. SP लोकेंद्र सिंह ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और एक SPO को बर्खास्त किया है.

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोरक्षक को बालों से खींचकर घसीटता नजर आ रहा था.

हाइलाइट्स

  • गोरक्षक से मारपीट पर 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई.
  • 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1 SPO बर्खास्त.
  • ड्राइवर कुलदीप पर भी कार्रवाई की सिफारिश.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में गोरक्षक के साथ मारपीट और चोटी पकड़कर घसीटने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. SP लोकेंद्र सिंह ने शिकायत मिलने के 10 घंटे के भीतर ही 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

इसके अलावा, एक SPO को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे ड्राइवर को पुलिस से हटाकर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. SP ने जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई की है, उनमें ERV 560 के इंचार्ज EHC सुशील और सनौली नाका इंचार्ज EASI शिवकुमार को सस्पेंड किया गया है. वहीं, SPO सकंद को बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा, HKRN के तहत लगे ड्राइवर कुलदीप पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है. कुलदीप को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है.

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोरक्षक को बालों से खींचकर घसीटता नजर आ रहा था. इस मामले में SP को शिकायत भी मिली थी. वीडियो की जांच के बाद सभी पर कार्रवाई की गई है. 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और SPO को बर्खास्त किया गया है. HKRN के तहत लगे ड्राइवर को भी जल्द सेवामुक्त किया जाएगा. उस पर एक्शन की प्रक्रिया अलग है. शिकायत में अन्य आरोप भी लगाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

क्यों की थी मारपीट

दरअसल, गौरक्षक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पशु तस्करी कर रही दो गाड़ियों को रुकवाया था और पुलिस को सूचना दी थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने गाड़ियों को छोड़ दिया और आरोप लगाने पर उसे ही पीट दिया.

homeharyana

4 पुलिस जवानों ने गोरक्षक को चोटी से घसीटा, 2 सस्पेंड, 1 को नौकरी से निकाला

[ad_2]

#
चंडीगढ़ पुलिस में 22 फीसदी महिलाएं:  देश में भागीदारी तीसरे नंबर पर, राष्ट्रीय औसत से दोगुनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कोई पद रिक्त नहीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस में 22 फीसदी महिलाएं: देश में भागीदारी तीसरे नंबर पर, राष्ट्रीय औसत से दोगुनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कोई पद रिक्त नहीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Indian-origin doctor convicted in U.S. for health care fraud conspiracies Today World News

Indian-origin doctor convicted in U.S. for health care fraud conspiracies Today World News