गोरक्षक दल ने हाईवा ट्रक से 17 गोवंश का छुड़वाया


ख़बर सुनें

नांगल चौधरी। गोरक्षक दल के सदस्यों ने रविवार को गोवंश भरकर राजस्थान से मेवात जा रहे एक हाईवा ट्रक को पकड़ा। सदस्यों ने करीब 17 गोवंश को मुक्त कराया। इनमें एक गोवंश मृत मिला। वहीं ट्रक चालक मौका पाकर भाग निकला। गोरक्षक दल सदस्य ने इसकी शिकायत नांगल चौधरी थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गोरक्षा दल सदस्य नांगल चौधरी निवासी नवनीत ने बताया कि वह रविवार को आशीष तंवर, मोहित सैन, विक्रम निवासी लूजोता व अन्य गोरक्षा दल सदस्यों के साथ नांगल चौधरी में मौजूद था। उन्हें सूचना मिली की रात्रि को राजस्थान पाटन की तरफ से गांव दोस्तपुर की तरफ से हाईवा ट्रक गोवंश को भरकर मेवात लेकर जाएगा। इस सूचना वे अपनी गाड़ियां लेकर गांव दोखेरा के पास खड़े हो गए। सुबह करीब 4:30 एक हाईवा ट्रक तेज गति से दिलपुरा राजस्थान की तरफ आया। उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने हाईवा को तेज गति से भगा लिया। जब चालक हाईवा को भागने लगा तो उन्होंने हाईवा के आगे कांटे डाल दिए। जिससे चालक की तरफ का अगला और पिछला टायर फट गया। मगर वह अपने हाईवा को भगाता रहा। वे भी गाड़ी से उसके पीछे लगे रहे। इसी बची दोस्तपुर और भेड़नटी के बीच में चालक हाईवा को छोड़कर भाग गए। जब उन्होंने हाईवा ट्रक में देखा तो उसमें गोवंश भरा हुआ था। जिनको रस्सियों से बंाधा गया था। हाईवा में करीब 17 गोवंश मिले। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। सदस्यों का कहना है कि जब हाईवा चालकों के बारे में पता किया तो पता चला की राजक गांव भिवाड़ी और सलीम गांव निंबाहेडी के थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को कब्जे में लिया। वहीं गोवंश का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें गोशाला भिजवाया गया। इसके बाद एक शिकायत नांगल चौधरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

नांगल चौधरी। गोरक्षक दल के सदस्यों ने रविवार को गोवंश भरकर राजस्थान से मेवात जा रहे एक हाईवा ट्रक को पकड़ा। सदस्यों ने करीब 17 गोवंश को मुक्त कराया। इनमें एक गोवंश मृत मिला। वहीं ट्रक चालक मौका पाकर भाग निकला। गोरक्षक दल सदस्य ने इसकी शिकायत नांगल चौधरी थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में गोरक्षा दल सदस्य नांगल चौधरी निवासी नवनीत ने बताया कि वह रविवार को आशीष तंवर, मोहित सैन, विक्रम निवासी लूजोता व अन्य गोरक्षा दल सदस्यों के साथ नांगल चौधरी में मौजूद था। उन्हें सूचना मिली की रात्रि को राजस्थान पाटन की तरफ से गांव दोस्तपुर की तरफ से हाईवा ट्रक गोवंश को भरकर मेवात लेकर जाएगा। इस सूचना वे अपनी गाड़ियां लेकर गांव दोखेरा के पास खड़े हो गए। सुबह करीब 4:30 एक हाईवा ट्रक तेज गति से दिलपुरा राजस्थान की तरफ आया। उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने हाईवा को तेज गति से भगा लिया। जब चालक हाईवा को भागने लगा तो उन्होंने हाईवा के आगे कांटे डाल दिए। जिससे चालक की तरफ का अगला और पिछला टायर फट गया। मगर वह अपने हाईवा को भगाता रहा। वे भी गाड़ी से उसके पीछे लगे रहे। इसी बची दोस्तपुर और भेड़नटी के बीच में चालक हाईवा को छोड़कर भाग गए। जब उन्होंने हाईवा ट्रक में देखा तो उसमें गोवंश भरा हुआ था। जिनको रस्सियों से बंाधा गया था। हाईवा में करीब 17 गोवंश मिले। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। सदस्यों का कहना है कि जब हाईवा चालकों के बारे में पता किया तो पता चला की राजक गांव भिवाड़ी और सलीम गांव निंबाहेडी के थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को कब्जे में लिया। वहीं गोवंश का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें गोशाला भिजवाया गया। इसके बाद एक शिकायत नांगल चौधरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

.


What do you think?

Agnipath Scheme Protest: युवाओं के दिल्ली कूच की आशंका, कुंडली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, भारी जाम की स्थिति

सड़क हादसे में मृतक के शव का हुआ पोस्टमार्टम, अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज