नारायणगढ़ के गोयल स्वीट्स गोलीकांड के मामले में अंबाला STF ने पटियाला के भट्टा नगर, तंगलपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी नारायणगढ़ के शाहपुर गांव के पास किसी का इंतजार कर रहा था। STF ने क्षेत्र में घेराबंदी की, तो रोहित ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। उसने STF टीम पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली मुख्य सिपाही की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।
Trending Videos
STF ने की जवाबी कार्रवाई
STF ने जवाबी कार्रवाई में रोहित के पांव में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबाला सिटी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बीते कल भी हुई थी गिरफ्तारी
बीते कल बुधवार को गोलीकांड मामले में CIA-1 की टीम ने एक अन्य शूटर, प्रीत, को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। गोयल स्वीट्स गोलीकांड मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
25 मई को हुआ था गोलीकांड
बता दें कि 25 मई 2025 को नारायणगढ़ में गोयल स्वीट्स के बाहर बाइक सवार दो आरोपियों ने सात राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद से पुलिस इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।