[ad_1]
पटौदी के भोड़ा कलां के चैनपुरा पट्टी स्थित एक स्क्रैप के गोदाम में बृहस्पतिवार देर रात को आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की नौ गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका। प्रारंभिक रूप से शॉट सर्किट से आग लगने की बात मानी जा रही है।
बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे गोदाम में आग लगी थी। पटौदी ,आईएमटी मानेसर, सेक्टर-29 स्टेशन से दमकल विभाग ने दो गाड़ी और भीम नगर , सोहना और फर्रुखनगर से एक -एक गाड़ी मौके पर पहुंची। सुबह करीब पांच बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।
[ad_2]
गोदाम में लगी आग, दमकल की नौ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

