in

गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक उठीं ऊंची लपटें-देखें खौफनाक वीडियो – India TV Hindi Today World News

गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक उठीं ऊंची लपटें-देखें खौफनाक वीडियो – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
मलेशिया में गैस तेल टैंकर फटने से लगी भीषण आग

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के निकट सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में मंगलवार को एक गैस पाइपलाइन के अंदर आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश दिया। आग लगने के कारण कई किलोमीटर तक ऊंची लपटें देखीं गईं। मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग लगने की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन का फटना बताया है।

आग की ऊंची लपटें देखी गईं

आग इतनी भयंकर थी कि कुछ निवासियों ने कहा कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं, ऐसा माना जाता है कि यह पहले हुए आग के विस्फोट के कारण हुआ था। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आग का एक विशाल बादल आसमान में उठता देखा जा सकता है।

देखें खौफनाक वीडियो

अंग्रेजी भाषा के अखबार द स्टार के हवाले से अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल ने कहा कि बचाव अभियान के लिए दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को तुरंत भेजा गया। टीम ने आग का कारण फटी हुई पाइपलाइन को बताया। संचालन के सहायक निदेशक अहमद मुखलिस मुख्तार ने मलयमेल को बताया कि सुबह 8:10 बजे के आसपास संकट की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, “आग की वजह पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में रिसाव था, जिसकी वजह से पाइपलाइन का करीब 500 मीटर हिस्सा आग की चपेट में आ गया।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्निशमन बचाव दल को इंजन, चिकित्सा प्रतिक्रिया वाहन, पानी के टैंकर और खतरनाक सामग्री इकाई के साथ भेजा गया। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना में हताहतों की पुष्टि नहीं की है।

Latest World News



[ad_2]
गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक उठीं ऊंची लपटें-देखें खौफनाक वीडियो – India TV Hindi

ISRO’s CARTOSAT-3 images show damages caused by earthquake in Myanmar Today World News

ISRO’s CARTOSAT-3 images show damages caused by earthquake in Myanmar Today World News

म्यांमार भूकंप- मरने वालों का आंकड़ा 2 हजार के पार:  270 लोग अभी भी लापता, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा Today World News

म्यांमार भूकंप- मरने वालों का आंकड़ा 2 हजार के पार: 270 लोग अभी भी लापता, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा Today World News