in

गैंगस्टर लॉरेंस जेल इंटरव्यू मामला: जैमर के सवाल पर HC ने मुख्यसचिव को किया तलब; SIT जांच एक माह में होगी पूरी – Punjab News Chandigarh News Updates

गैंगस्टर लॉरेंस जेल इंटरव्यू मामला:  जैमर के सवाल पर HC ने मुख्यसचिव को किया तलब; SIT जांच एक माह में होगी पूरी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई केस मामले की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई।

जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अब पंजाब के मुख्य सचिव को तलब किया गया गया है। अगली सुनवाई शुक्रवार सुबह के लिए तय की गई है। वहीं, इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने ब

.

जैमर से जुड़े मामले में फंसा था पेच

सुनवाई में जेलों में जैमर से जुड़े मुद्दे पर कोर्ट ने सवाल किया तो सरकारी वकील ने बताया कि जैमर लगाने की एक प्रक्रिया है। जैमर लगाने के लिए बाकायदा टेंडर व अन्य औपचारिकताएं होती है। इसके बाद कोर्ट ने मुख्य सचिव को तलब किया। आधे घंटे का समय दिया। उन्हें आधे घंटे में वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन वह किसानों से मीटिंग के चलते पेश नहीं हो पाए। अब मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह होगी।

पहले इंटरव्यू में मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी ली

लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च को ब्रॉडकास्ट हुआ था। जिसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था। इसलिए उसे मरवाया। एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने सीआईए की कस्टडी से दिया।

दूसरे इंटरव्यू में बैरक से कॉल करने का दिया सबूत

लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर रहा है।

लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉरेंस के अनुसार मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।

वकील बोले- पंजाब पुलिस में काली भेड़ें

इस बारे में इंटरव्यू के खिलाफ पिटीशन दायर करने वाले वकील गौरव ने कहा- आज सुनवाई में साफ हो गया गया कि पंजाब पुलिस में काली भेड़े हैं। जिन्होंने यह इंटरव्यू करवाया था। यह किसी आम आदमी का यह काम नहीं है। हालांकि इसे शुरू से ही दबाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अदालत ने तय किया है कि जो भी इस मामले शामिल होंगे, उन पर सीधे कार्रवाई होगी। वहीं, इस मामले में जो भी सुपरवाइजर होंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी। इस मामले में डीजीपी एफिडेविट फाइल करेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई पांच नौ को तय की गई।

अब गुजरात जेल में बंद है लॉरेंस
गैंगस्टर लॉरेंस इस समय गुजरात की जेल में नशा तस्करी से जुडे़ केस में बंद है। उसे अहमदाबाद के साबरमती में हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है। हाल ही में उसके पाकिस्तानी डॉन से ईद की बधाई को लेकर वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी।

[ad_2]
गैंगस्टर लॉरेंस जेल इंटरव्यू मामला: जैमर के सवाल पर HC ने मुख्यसचिव को किया तलब; SIT जांच एक माह में होगी पूरी – Punjab News

बिक्रम मजीठिया अकाल तख्त साहिब पहुंचे:  जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का था आदेश; कहा- जो सजा देंगे, सिर निवा कर मानूंगा – Amritsar News Chandigarh News Updates

बिक्रम मजीठिया अकाल तख्त साहिब पहुंचे: जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का था आदेश; कहा- जो सजा देंगे, सिर निवा कर मानूंगा – Amritsar News Chandigarh News Updates

Watch: How will the morality law hit Afghan women? Today World News

Watch: How will the morality law hit Afghan women? Today World News