in

गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू केस, DSP बर्खास्त होगा:HC ने कहा-SSP भी सस्पेंड होना चाहिए, पंजाब DGP से भी क्लीन चिट देने समेत 3 सवाल पूछे Chandigarh News Updates

गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू केस, DSP बर्खास्त होगा:HC ने कहा-SSP भी सस्पेंड होना चाहिए, पंजाब DGP से भी क्लीन चिट देने समेत 3 सवाल पूछे Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंजाब पुलिस की कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू मामले में सस्पेंड DSP गुरशेर सिंह को नौकरी से हटाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार ने बताया कि इसकी फाइल पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) को भेज दी है। यह कार्रवाई SIT की रिपोर्ट के आधार पर की है। 25 अक्टूबर को गुरशेर सिंह को सस्पेंड किया था। उसके साथ 6 और अधिकारी सस्पेंड किए गए थे। मोहाली के तत्कालीन एसएसपी विवेकशील सोनी के बारे में हाईकोर्ट ने कहा कि वह उस जिले के मुख्य अधिकारी थे। उन्हें भी सस्पेंड किया जाना चाहिए। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि SIT ने उनकी कोई भूमिका नहीं बताई है। उन्हें पहले ही पब्लिक डीलिंग के पद से हटा दिया गया है। इसके साथ हाईकोर्ट ने लॉरेंस को लंबे समय तक CIA खरड़ में रखने संबंधी सवाल किया। कोर्ट ने कहा कि इस चीज की भी जांच होनी चाहिए। पहला इंटरव्यू; सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने की बात कबूली
लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को ब्रॉडकास्ट हुआ था। SIT रिपोर्ट के मुताबिक ये इंटरव्यू उसने CIA की कस्टडी से दिया था। इसमें लॉरेंस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था, इसलिए उसे मरवाया। दूसरा इंटरव्यू: लॉरेंस ने कहा- बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं फोन
लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू देने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर लेता है। लॉरेंस ने आगे कहा था कि मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है। DGP ने कहा था- पंजाब में नहीं हुआ इंटरव्यू
गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू जारी होने के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद पंजाब के DGP गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। DGP ने लॉरेंस की 2 तस्वीरें दिखाते हुए कहा था- जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो उसके बाल कटे थे और दाढ़ी-मूछ नहीं थी। 7 अधिकारी किए जा चुके सस्पेंड
25 अक्टूबर को लॉरेंस के पहले इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार 7 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इसमें DSP से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। DSP गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन), DSP समर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना (CIA खरड़ में तैनात), सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (AGTF में तैनात), सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (AGTF), ASI मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को सस्पेंड किया गया था।

[ad_2]
गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू केस, DSP बर्खास्त होगा:HC ने कहा-SSP भी सस्पेंड होना चाहिए, पंजाब DGP से भी क्लीन चिट देने समेत 3 सवाल पूछे

Bitcoin Today Price: बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार पहुंची कीमत Business News & Hub

Bitcoin Today Price: बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार पहुंची कीमत Business News & Hub

BB 18: ‘पूरा घर ही फरेबी निकला…’ दोस्तों से निराश विवियन, अब इन दो से तोड़ी दोस्ती – India TV Hindi Latest Entertainment News

BB 18: ‘पूरा घर ही फरेबी निकला…’ दोस्तों से निराश विवियन, अब इन दो से तोड़ी दोस्ती – India TV Hindi Latest Entertainment News